Advertisement
बच्चों के लिए खुलेंगे पुनर्वास होम
अच्छी पहल : समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में किया जायेगा स्थापित पटना : बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण नियमावली के तहत अब जल्द ही राजधानी समेत सभी जिलों में पुनर्वास होम की स्थापना की जानी है. इसमें समाज के वैसे बच्चों को रखा जायेगा, जो ट्रैफिकिंग, विधि विवादित गलत […]
अच्छी पहल : समाज कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों में किया जायेगा स्थापित
पटना : बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण नियमावली के तहत अब जल्द ही राजधानी समेत सभी जिलों में पुनर्वास होम की स्थापना की जानी है. इसमें समाज के वैसे बच्चों को रखा जायेगा, जो ट्रैफिकिंग, विधि विवादित गलत कार्यों में संलिप्त हो चुके हैं. कई प्रयासों के बावजूद वे इसे छोड़ नहीं पा रहे हैं.
अब वैसे बच्चों को चिह्नित कर उन्हें होम में रखा जायेगा, ताकि उनमें बदलाव लाकर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. समाज कल्याण विभाग द्वारा सूबे के सभी जिलों में इसकी स्थापना की जानी है. इसके लिए 50 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है. एनजीओ की मदद से इसका संचालन किया जाना है. इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा. उसके बाद एनजीओ का चयन कर जल्द से शुरू किया जायेगा.
50 लाख रुपये का बजट निर्धारित
50 बेडों की होगी व्यवस्था
पुनर्वास होम में 50 लड़कों के रहने-खाने की व्यवस्था की जायेगी. साथ ही उन्हें शिक्षित करने के अलावा विभिन्न विधाओं में प्रशिक्षित किया जायेगा. काउंसेलिंग करने के मनोवैज्ञानिक, शिक्षक, डॉक्टर व रसोइये आदि की व्यवस्था की जायेगी. समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्हें अलग-अलग ट्रेडों से भी जोड़ा जायेगा. इनमें कंप्यूटर, मोटर रिपयेरिंग, योग, मेडिटेशन आदि प्रमुख सेक्टर हैं.
इन जिलों में खोले गये हैं होम
भागलपुर, बक्सर, नवादा, कैमूर, औरंगाबाद, बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, रोहतास, जमुई व बांका समेत पटना जिला में होम की स्थापना की गयी है. इसके अलावा राजधानी में चार ओपेन शेल्टर संचालित किये गये हैं.
10 जिलों में लड़कों के लिए पुनर्वास होम की स्थापना की गयी है. जल्द ही अन्य जिलों में भी इसे खोले जाने हैं. इसके लिए टेंडर निकाला जायेगा. एनजीओ का चयन कर किसी भी स्थान पर इसका संचालन किया जायेगा.
इमामुद्दीन अहमद, निदेशक, समाज कल्याण विभाग
मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मिले पूमरे के जीएम
पटना : पूर्व मध्य रेल जोन के जीएम डीके गायेन मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और गवर्नर रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकत किया. श्री गायेन पहले राज्यपाल से भेंट किये और उसके बाद मुख्यमंत्री के कार्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किया. श्री गायेन राज्यपाल और मुख्यमंत्री से आंधे-आंधे घंटा भेज किये और रेलवे की योजना व परियोजना को विचार-विमर्श किये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement