Advertisement
बीडीसी की बैठक में हंगामा
समस्याओं पर चर्चा : बीडीओ ने िदया कार्रवाई का आश्वासन बिहटा : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीसी की पहली बैठक का आयोजन हुआ. सबसे पहले अध्यक्षता कर रहीं प्रमुख मानती देवी व उपप्रमुख सहित तमाम उपस्थित मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों ने अपना परिचय दिया. सभी नये प्रतिनिधियों को लोगों ने पंचायत स्तर पर […]
समस्याओं पर चर्चा : बीडीओ ने िदया कार्रवाई का आश्वासन
बिहटा : प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बीडीसी की पहली बैठक का आयोजन हुआ. सबसे पहले अध्यक्षता कर रहीं प्रमुख मानती देवी व उपप्रमुख सहित तमाम उपस्थित मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों ने अपना परिचय दिया. सभी नये प्रतिनिधियों को लोगों ने पंचायत स्तर पर जाना.
इसके बाद पंचायतों में व्याप्त समस्याओं पर चर्चा शुरू हुई, जिसमें कई नये पंचायत प्रतिनिधि भी मुखर होकर बोलते नजर आये. बैठक में शौचालय,अस्पताल,नलकूप व आपूर्ति विभाग का मामला जोर -शोर से उठा. सबसे ज्यादा शिकायत आपूर्ति विभाग से थी.
प्रतिनिधियों का कहना था कि जनता त्राहिमाम कर रही है. डीलर दो-तीन माह का राशन उठाते हैं तब एक माह का बांटते हैं. लोगों ने कई बार आपूर्ति कार्यालय बिहटा व दानापुर अनुमंडल में जाकर शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. यही हाल शौचालय का है.
नलकूप विभाग की कहानी भी अजीबोगरीब है. किसान जल स्तर में गिरावट से त्राहिमाम कर रहे हैं, लेकिन न अधिकारियों को चिंता है न सरकार को. प्रतिनिधियों के इस कड़े तेवर को देख अधिकारी सकते में नजर आये. प्रमुख ने अगली बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों से जवाब तलब किया है. उपस्थित लोगों में मदन सिंह, देवेंद्र सिंह उर्फ बल्ली गोप,पप्पू सिंह आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement