Advertisement
कल से गांधी मैदान में खेलने पर रोक
पटना : स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सभी गेटों पर पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं, जहां पर लोगों के लिए छोटा गेट खुला हुआ है, लेकिन अब 10 अगस्त से इन पर भी पाबंदी लग जायेगी. जो परिसर में क्रिकेट खेलने हर दिन आते हैं, […]
पटना : स्वतंत्रता दिवस को लेकर गांधी मैदान परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सभी गेटों पर पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं, जहां पर लोगों के लिए छोटा गेट खुला हुआ है, लेकिन अब 10 अगस्त से इन पर भी पाबंदी लग जायेगी. जो परिसर में क्रिकेट खेलने हर दिन आते हैं, उनके आने पर रोक होगी. वहीं 13 से 15 अगस्त तक सुबह में टहलने पर भी रोक होगी.
सोमवार को राम गुलाम चौक से अंदर आने वाले रास्ते में छोटा वाला गेट खोल कर रखा गया और अंदर आने वालों को बिना तालाशी अंदर नहीं आने दिया जा रहा था. गांधी मैदान में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस बलों को यह निर्देश दिया गया है. हर व्यक्ति को चेक करें और बिना चेकिंग कोई अंदर आने की कोशिश न करे, उसे हिरासत में लेकर थाना लेकर जाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement