पटना: कम्युनिटी कॉलेजों में इंटर के अंक व इंटरव्यू के आधार पर नामांकन होगा. जुलाई से पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए शिक्षा विभाग की तैयारी अंतिम चरण में है. इन कॉलेजों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों की नौकरी सुनिश्चित रहेगी.
कोर्स के दौरान ही उनका संबंधित कंपनी में प्रशिक्षण होगा. कोर्स पूरा होने के बाद उसी कंपनी में उनकी नौकरी होगी. सभी कोर्स सीधे रोजगार से जुड़े होंगे.
कॉलेज के गवर्निग बोर्ड में कोर्स से संबंधित कंपनी के पदाधिकारी भी सदस्य होंगे, ताकि वहां पढ़नेवाले विद्यार्थियों को वह हुनर दिया जाये, जिससे वे संबंधित कंपनी में कार्य कर सकें अथवा खुद का व्यवसाय शुरू कर सकें.