पटना: निगरानी ब्यूरो की टीम ने सीतामढ़ी के पुनौरा ओपी के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर त्रिभुवन सिंह को घूस में पांच हजार रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस महानिदेशक (निगरानी) पीके ठाकुर ने बताया कि वह एक केस में मदद करने व आरोपित को गिरफ्तार करने के एवज में सुमित्र देवी से यह रकम ले रहा था.
सुमित्र देवी ने ही इस संबंध में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. निगरानी ने शिकायत का सत्यापन कराया, जो कि सही पाया गया. इसके बाद डीएसपी स्तर के पदाधिकारी के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया, जिसने उसे घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
आरोपित एएसआइ को मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी अदालत में पेश किया जायेगा. निगरानी द्वारा इस वर्ष अब तक 15 ट्रैप केस दर्ज किये गये हैं, जिनमें 15 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है.