22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Result Scam : लालकेश्वर के दामाद विवेक के घर से मिली दोनाली बंदूक व गोली, पिता गिरफ्तार

पटना : पूर्व बिहार बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के दामाद विवेक के पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर स्थित आवास पर शनिवार को एसआइटी की टीम ने छापेमारी की और एक दोनाली बंदूक (डीबीबीएल गन) व कारतूस बरामद किया है. बंदूक के संबंध में विवेक के पिता व मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अरूण कुमार कोई […]

पटना : पूर्व बिहार बोर्ड अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद के दामाद विवेक के पाटलिपुत्र थाने के नेहरू नगर स्थित आवास पर शनिवार को एसआइटी की टीम ने छापेमारी की और एक दोनाली बंदूक (डीबीबीएल गन) व कारतूस बरामद किया है.

बंदूक के संबंध में विवेक के पिता व मगध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति अरूण कुमार कोई दस्तावेज पुलिस के समक्ष शनिवार की देर रात तक प्रस्तुत नहीं कर पाये और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. हालांकि सीआरपीसी 41 (क) के तहत उन्हें नोटिस देकर छोड़ दिया गया. उक्त नोटिस के तहत उन्हें रविवार तक हथियार के संबंध में कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है और नहीं करने पर अग्रतर कानूनी कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी गयी है. फिलहाल उन्हें थाना से जमानत नहीं दी गयी है. इस मामले में पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा के बयान के आधार पर पाटलिपुत्र थाने में केस संख्या 270/16 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज की गयी है.

बताया जाता है कि इस बंदूक का लाइसेंस अरूण कुमार के नाम पर था, लेकिन फिलहाल वह फेल हो गया है. लेकिन उसका रिन्यूवल नहीं करवाया गया है. नियमानुसार अगर लाइसेंस फेल हो जाता है तो उक्त हथियार को संबंधित थाना या फिर गन हाउस में जमा करने का प्रावधान है. डीएसपी विधि व्यवस्था डा मो शिबली नोमानी ने बताया कि घर से बंदूक बरामद की गयी है. पूर्व कुलपति को गिरफ्तार कर लिया गया है और सीआरपीसी 41 के तहत नोटिस देकर छोड़ा गया है. उन्हें हथियार के कागजात को प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है.
विवेक की सूचना पर पहुंची थी एसआइटी
एसएसपी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली थी कि विवेक अपने पाटलिपुत्र के नेहरू नगर स्थित आवास पर आया हुआ है. उनके निर्देश पर फुलवारीशरीफ एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष संजीव शेखर झा की टीम ने शनिवार को तीन बजे छापेमारी की. इस दौरान विवेक के पिता अरूण कुमार ने टीम से काफी नोंक-झोंक की. हालांकि पुलिस ने सभी कमरों की तलाशी शुरू कर दी. इस दौरान तमाम किरायेदारों के फ्लैट को भी खंगाला गया. पुलिस जब नौकरानी नोमलिन टोप्पो के कमरे में पहुंची तो वहां छज्जे पर शॉल में लिपटे हुए दोनाली बंदूक व कारतूस को बरामद किया. इसमें 21 जिंदा कारतूस व 29 खोखे बरामद किये गये. बंदूक के भी पार्ट-पार्ट अलग कर रखे गये थे. कारतूस उसी छज्जे पर बैग में रखा हुआ था. पुलिस ने इस संबंध में जब अरूण कुमार से कागजात मांगा तो वे प्रस्तुत करने में नाकाम रहे. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर पाटलिपुत्र थाना ले आया गया और नोटिस देने के बाद उन्हें जाने की इजाजत दे दी गयी. लेकिन उन्हें फिर रविवार को कागजात लेकर थाना बुलाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें