पटना: प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को नियोजन पत्र देने का कार्य गति नहीं पकड़ रहा है. आलम यह है कि एक लाख 22 हजार के विरुद्ध अब तक मात्र 30 हजार शिक्षकों को नियोजन पत्र निर्गत किया जा सका है. शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए नियोजन पत्र निर्गत करने में तेजी लाने को कहा है. समस्तीपुर, रोहतास, मधुबनी, बक्सर, दरभंगा व शेखपुरा में स्थिति सबसे खराब है.
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नवादा के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों की मेधा सूची का अनुमोदन देर से करने के कारण वहां नियोजन पत्र वितरण कार्य रुका रहा. 29 मई को सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (स्थापना) की बैठक में उक्त कार्य की जिलावार समीक्षा होगी.