28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशियन विवि के अध्यक्ष ने सीएम से की मुलाकात

पटना: एशियन यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन के अध्यक्ष कमाल अहमद ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. श्री अहमद ने मुख्यमंत्री को बताया कि बांग्लादेश में उन्होंने यूनिवर्सिटी की स्थापना की है, जिसमें देश-विदेश की लड़कियां पढ़ रही हैं. 95 प्रतिशत लड़कियों को पूर्ण स्कॉलरशिप दी जा रही है. इसमें एशियन स्टडीज, बायोलॉजी, इन्वायरमेंटल […]

पटना: एशियन यूनिवर्सिटी फॉर वीमेन के अध्यक्ष कमाल अहमद ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. श्री अहमद ने मुख्यमंत्री को बताया कि बांग्लादेश में उन्होंने यूनिवर्सिटी की स्थापना की है, जिसमें देश-विदेश की लड़कियां पढ़ रही हैं. 95 प्रतिशत लड़कियों को पूर्ण स्कॉलरशिप दी जा रही है. इसमें एशियन स्टडीज, बायोलॉजी, इन्वायरमेंटल साइंस, फिलॉस्फी पॉलिटिक्स व इकोनॉमिक्स और पब्लिक हेल्थ की पढ़ाई होती है.

उन्होंने मुख्यमंत्री को यूनिवर्सिटी में आने का निमंत्रण दिया. उन्होंने बताया कि वे ग्लोबल कमीशन ऑन एक्सलरेटिंग सेकेंडरी एजुकेशन बनाना चाहते हैं, जिसके लिए अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन व नाइजीरिया के वित्त मंत्री नगोजी ओकोंजो ल्विला से संपर्क साधा है. इसकी पहली बैठक में पटना में कराना चाहते हैं. मुख्यमंत्री ने बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे कार्यो की जानकारी दी.

श्री अहमद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में व महिला सशक्तीकरण के क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व कार्यो की प्रशंसा की. मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमार सिंह, शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, संजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह व हार्वर्ड विवि के छात्र घनश्याम तिवारी भी थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें