35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

231 संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों की जांच के आदेश

सख्ती. शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद आदेश जारी अनुदान, छात्र-शिक्षकों की संख्या से लेकर रिजल्ट तक की होगी जांच जांच के बाद सारी अर्हताएं पूरी करने वाले कॉलेजों को ही मिलेगा अनुदान पटना : राज्य के 231 संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों की जांच के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा […]

सख्ती. शिक्षा मंत्री की सहमति के बाद आदेश जारी
अनुदान, छात्र-शिक्षकों की संख्या से लेकर रिजल्ट तक की होगी जांच
जांच के बाद सारी अर्हताएं पूरी करने वाले कॉलेजों को ही मिलेगा अनुदान
पटना : राज्य के 231 संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों की जांच के लिए राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की सहमति के बाद विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. राज्य के विश्वविद्यालयों से संबद्ध इन डिग्री कॉलेजों, जिन्हें सरकार अनुदान देती है उसकी पूरी जांच की जायेगी.
सरकार ने कॉलेजों के आधारभूत संरचना से लेकर वहां के शिक्षकों, पढ़ने वाले छात्रों, छात्रों के रिजल्ट और अनुदान की राशि बंटवारे की पूरी गंभीरता से जांच करेगी और आंकड़े लेगी. इसके बाद जो भी कॉलेज सारी अर्हताएं पूरी करेगी, उन्हें अनुदान की राशि दी जायेगी.
शिक्षा विभाग को शिकायत मिली है कि संबद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों में अनुदान भुगतान में अनियमितता का माहौल है. स्कूल के प्रबंधन समिति और शिक्षकों के बीच राशि का बंटवारा सही से नहीं हो पा रहा है. कॉलेजों में शिक्षकों के जो स्वीकृत पद हैं उससे ज्यादा शिक्षक वहां कार्यरत हैं. छात्र-छात्राओं के लिए जितनी सीटें निर्धारित हैं, उससे कहीं ज्यादा नामांकन लिया जाता है और अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को पास कराने का भी खेल चल रहा है.
सरकार ऐसे कॉलेजों को
संबंधित विश्वविद्यालयों जहां से उन्हें संबद्धता प्राप्त है, उससे ऑनलाइन भी जोड़ेगी. इसके लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेटर तैयार होगा जिसमें उस डिग्री कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी मिल सकेगी. शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी ने इन कॉलेजों की बिंदुवार जांच करने के आदेश दे दिये हैं, ताकि इन कॉलेजों का पूरा डाटाबेस तैयार किया जा सके.
कॉलेजों की जांच के लिए जारी किया फॉर्मेट : सभी 231 संबद्ध कॉलेजों की जांच के लिए शिक्षा विभाग ने फॉर्मेट तैयार किया है.
इसमें कॉलेज के संबंध में पूरी जानकारी, कॉलेज प्रबंधन का स्वरूप, कॉलेज के स्थापना, संबंधन की जानकारी, कॉलेजों से नजदीक के डिग्री कॉलेजों की दूरी, कॉलेज भवन की स्थिति, कॉलेज में रजिस्टर्ड छात्रों, नामांकित छात्रों, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों की संख्या, किन शिक्षकों को अनुदान मिला, किन्हें नहीं उसकी जानकारी देनी होगी.
कॉलेज के प्राचार्य लेंगे शपथ
जांच के दौरान अंत में कॉलेज के प्राचार्य को भी शपथ पत्र भी देना होगा कि जो भी जानकारियां दी गयी, वह सही है. अगर जो सूचनाएं दी गयी है वह गलत पायी जाती है तो कॉलेज की संबद्धता को खत्म कर दिया जायेगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जा सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें