Advertisement
बाढ़पीड़ितों को मिलेंगे प्रति परिवार 9800 रुपये
पटना : आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी की बाढ़ पीड़ित परिवारों को नगद भुगतान का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जिन परिवार का बाढ़ की वजह से घर टूट गया हो, तो वैसे परिवार को 9800 रुपये नगद दिया जायेगा. वहीं जिनके […]
पटना : आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने सभी जिलों के डीएम को निर्देश जारी की बाढ़ पीड़ित परिवारों को नगद भुगतान का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जिन परिवार का बाढ़ की वजह से घर टूट गया हो, तो वैसे परिवार को 9800 रुपये नगद दिया जायेगा. वहीं जिनके घर नहीं टूटे हैं, वैसे परिवार को 6000 रुपये नकद दिया जायेगा.
उन्होंने कहा है कि सभी डीएम को निर्देश दिया गया है कि बाढ़ की वजह से हुए गृह क्षति और फसल क्षति का आकलन कर विभाग को जानकारी दें, ताकि किसानों को फसल क्षति और गृह क्षति अनुदान का भुगातान किया जा सके. दूसरी ओर राज्य की नदियों में पानी के स्तर घटने के बावजूद बाढ़ की कहर में कमी नहीं आयी है. अब तक बाढ़ की पानी में डूबकर 64 लोगों की माैत हो चुकी है. आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अब भी पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, सहरसा, सुपौल, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण और मुजफ्फरपुर जिले के 33 लाख लोगों को बाढ़ की समस्या से ग्रसित हैं.
उन्होंने कहा कि राहत और बचाव काम तेजी से चल रहा है. राज्य के 13 जिलों के 70 प्रखंडों के 2349 गांव बाढ़ से घिरा है. बाढ़ से 5.10 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में पानी फैला है, जिसमें 1.64 लाख हेक्टेयर में लगी फसल तबाह हो गया है. बाढ़ से मरने वालों में अररिया में एक, सुपौल में आठ, किशनगंज में पांच, कटिहार में 15, पूर्णिया में 26, मधेपुरा में चार, सहरसा में एक और गोपालगंज में चार शामिल हैं. बाढ़ से सुरक्षित जगहों पर लाये गये लोगों की संख्या 641707 है.अब भी 460 राहत कैम्पों में 378257 लोग रह रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement