Advertisement
टेंट व शामियाना लगा चार घंटे बनाया सड़क पर आशियाना
विरोध. पानी संकट के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप दस दिनों से भी अधिक समय से खराब रहने की स्थिति में संंकट झेल रही महिलाओं का गुस्सा फूटा पड़ा और चार घंटे तक सड़क जाम कर दी. पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप दस […]
विरोध. पानी संकट के खिलाफ सड़क पर उतरीं महिलाएं
चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप दस दिनों से भी अधिक समय से खराब रहने की स्थिति में संंकट झेल रही महिलाओं का गुस्सा फूटा पड़ा और चार घंटे तक सड़क जाम कर दी.
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप दस दिनों से भी अधिक समय से खराब रहने की स्थिति में गुरुवार को संंकट झेल रही महिलाओं का गुस्सा फूटा पड़ा. आक्रोशित महिलाओं ने सुबह लगभग 11 बजे सुदर्शन पथ पर टेंट व शामियाना लगा दिया और सड़क पर दरी बिछा कर बैठ गयीं.
सड़क पर बैठी महिलाएं बंद पड़े बोरिंग पंप को चालू करने की मांग कर रही थीं. आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी मीडिया में गलत बयानबाजी कर रहे हैं कि कहीं पानी की समस्या नहीं है, स्थिति यह है कि दस दिनों से भी अधिक समय से एक बूंद पानी नहीं आया है.
कुआं व चापाकल के सहारे दैनिक कामकाज निबटा रहे हैं.देर शाम चालू हुई बोरिंग, आज से आपूर्ति होगी सुचारु: महिलाओं के उग्र प्रदर्शन के बाद गुरुवार की देर शाम चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप बोरिंग पंप चालू करदिया गया है. पंप चालक ने बताया कि बोरिंग पंप शुक्रवार से सुचारु ढंग से पानी की आपूर्ति करेगा.
सड़क जाम के कारण वाहनों का परिचालन हुआ बाधित
पानी संकट से आक्रोशित महिलाएं चार घंटे तक खाजेकलां व चौक थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित रसुलपुर पुल के समीप में सड़क पर बैठ धरना देती रहीं. हालांकि, लगभग तीन बजे चौक थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडे द्वारा बोरिंग पंप शुक्रवार तक सुचारु ढंग से चालू कराये जाने की बात कह जाम हटवाया गया. हालांकि, महिलाओं के तेवर को देख कर जल पर्षद का कोई भी कारिंदा नहीं आया.इधर, सुदर्शन पथ जाम होने की स्थिति में अगमकुआं से चौक के बीच चलनेवाले ऑटो, बाइक व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित रहा.
कुछ वाहनों ने मार्ग बदल परिचालन किया. संकट झेल रही महिलाओं ने चेतावनी दी है कि समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन तेज होगा. नतीजतन बोरिंग ठप होने की स्थिति में पानी के लिए पंद्रह हजार आबादी को चक्कर लगाना पड़ रहा है. तीन वार्डों के एक दर्जन मुहल्ले में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है.
इनमें मुख्य रूप से रसूलपुर, हरनाहा टोला, फसाद की मैदान,दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन, चौकशिकारपुर, चिक टोली आदि मुहल्ले शामिल हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement