19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओटी का विवाद सुलझाने पहुंचे निदेशक प्रमुख

विभागाध्यक्ष दें प्रस्ताव बना कर पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को नवनिर्मित चार आॅपरेशन थियेटर को लेकर विभागाध्यक्षों के बीच कायम रस्साकशी का विवाद सुलझाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख (प्रशासन)आजाद हिंद प्रसाद पहुंचे. निदेशक प्रमुख ने अधीक्षक कक्ष में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और प्रस्ताव बना कर […]

विभागाध्यक्ष दें प्रस्ताव बना कर
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गुरुवार को नवनिर्मित चार आॅपरेशन थियेटर को लेकर विभागाध्यक्षों के बीच कायम रस्साकशी का विवाद सुलझाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख (प्रशासन)आजाद हिंद प्रसाद पहुंचे.
निदेशक प्रमुख ने अधीक्षक कक्ष में विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की और प्रस्ताव बना कर भेजने का आदेश दिया. दरअसल मामला यह है कि अस्पताल के मुख्य भवन में द्वितीय मंजिल पर नवनिर्मित चार ओटी में दो ओटी हड्डी विभाग व दो ओटी इएनटी विभाग को देना है, जबकि प्रथम मंजिल पर खाली होने वाले दो ओटी महिला व प्रसूति विभाग को दिया जायेगा,लेकिन विभागाध्यक्ष नवनिर्मित ओटी के साथ रिकवरी रूम, चेकअप रूम व ओटी स्टोर की मांग कर रहे हैं. इसी को लेकर मामला लंबित पड़ा है. बैठक में कॉलेज प्राचार्या डॉ शिव कुमारी प्रसाद, अस्पताल अधीक्षक डॉ आनंद प्रसाद सिंह, निश्चेतना के विभागाध्यक्ष अशोक कुमार, हड्डी के विभागाध्यक्ष एसके सिन्हा, सर्जरी के सुधीर कुमार व इएनटी के डॉ चंद्रशेखर उपस्थित थे.
बैठक के उपरांत निदेशक प्रमुख ने अस्पताल की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग व हड्डी रोग विभाग के साथ अन्य जगहों का निरीक्षण किया और मरीजों को मिल रहे भोजन के गुणवत्ता की जांच की. बगैर निरीक्षण के लौटे: इधर, गुरुवार को एनएमसीएच का निरीक्षण करने के लिए राज्य नि:शक्ता आयुक्त अरविंद कुमार सिंह भी अस्पताल पहुंचे थे. जिस समय वे अस्पताल पहुंचे, उस समय निदेशक प्रमुख के साथ विभागाध्यक्षों की बैठक हो रही थी. हालांकि, आयुक्त ने अधीक्षक से मिल बगैर अस्पताल का निरीक्षण किये लौट गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें