पटना: चिरैयाटांड़ पुल के नीचे स्थित मधुर मिलन कम्युनिटी हॉल के पास रास्ते के विवाद को लेकर हॉल के मालिक प्रकाश चंद्र यादव व नवीन प्रसाद के गुटों के बीच रविवार को जम कर पथराव हुआ. इस दौरान प्रकाश चंद्र यादव के गुट ने जम कर फायरिंग की. इसमें ऑटो से कंकड़बाग पीसी कॉलोनी स्थित अपने आवास की ओर जा रहे छात्र अनुराग सिन्हा के गरदन के समीप दाहिने सीने में गोली लगी, जिसमें वे बुरी तरह घायल हो गये. अनुराग जालंधर में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आउट हैं. रोड़ेबाजी में आनंदी कुमार (चिरैयाटांड़) का सिर फट गया.
अवर निरीक्षक के बयान पर प्राथमिकी : जानकारी मिलने पर सिटी एसपी जयंतकांत के नेतृत्व में सदर डीएसपी मुत्तफीक अहमद, कंकड़बाग थानाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जक्कनपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजबिंदु प्रसाद, कोतवाली पुलिस की टीम दल-बल के साथ पहुंची और सबसे पहले घायल अनुराग को इलाज के लिए जगदीश मेमोरियल अस्पताल पहुंचाया.
इसके बाद पुलिस ने पूरे मधुर मिलन इलाके की घेराबंदी की और कम्युनिटी हॉल के मालिक प्रकाश चंद्र यादव समेत 32 लोगों को पकड़ लिया. इस संबंध में कंकड़बाग थाना के अवर निरीक्षक नरेंद्र सिंह के बयान के आधार पर आइपीसी की धारा 147,148,323,337,307, 504, 34 भादवि व आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर, दूसरे पक्ष पर भी कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह प्राथमिकी भी पुलिस ने अपने बयान के आधार किया है. पुलिस के अनुसंधान में ये बातें सामने आयी हैं कि नवीन राय गुट की ओर से भी पथराव किया गया था, जिससे हॉल के अंदर वाहन क्षतिग्रस्त हो गये व शीशे टूट गये थे.
प्लॉट मालिक पर रंगदारी मांगने का आरोप : प्लॉट मालिक नवीन राय ने बताया कि प्रकाश चंद्र यादव व उसका साला शालू यादव पांच लाख की रंगदारी मांग रहे थे और नहीं देने पर प्लॉट पर चहारदीवारी घेरने से मना कर रहे थे. रंगदारी नहीं देने के कारण अचानक ही प्रकाश चंद्र यादव अपने साथियों के साथ पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें वे लोग बाल-बाल बचे. उधर, फायरिंग व पथराव के कारण चिरैयाटांड़ इलाके में दो घंटे तक भगदड़ की स्थिति बनी रही. शाम पांच बजे पुलिस सभी को गिरफ्तार कर थाना ले आयी लायी. इसके बाद यातायात की स्थिति सामान्य हुई.
घायल छात्र की हालत खराब : घायल इंजीनियरिंग छात्र अनुराग पीसी कॉलोनी के सेक्टर सी 42 का निवासी है. अनुराग को पहले जगदीश मेमोरियल अस्पताल में भरती कराया गया, लेकिन उसकी हालत काफी खराब होने के बाद उसे उदयन अस्पताल में भरती कराया गया है. हालांकि, उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है. नरेंद्र सिन्हा के दो बेटों में एक की पहले ही मौत हो चुकी है. बरामदगी : घटनास्थल से डेढ़ लाख नकद समेत पांच लक्जरी वाहन भी बरामद किये गये. इनके अलावा एक राइफल, कई जिंदा कारतूस मिले हैं. वाहनों में एनोवा (जेएच 18ए 2886), सेवरलेट (बीआर 01एएस 6212), फॉरच्यूनर (डब्ल्यूबी 02एए 5737), महिंद्रा-एक्सयूबी 500 (बीआर 21एच 9000) एवं टाटा नैनो (बीआर 01एएक्स 3259) शामिल हैं.