पटना: सीतामढ़ी के केवली मठ (नयाटोला, रून्नीसैदपुर) की पार्वती देवी ने अपने चार बच्चों व भैंसुर के साथ रविवार को सीएम आवास के आठ नंबर गेट पर केरोसिन डाल कर परिवार के साथ आत्मदाह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. इसकी सूचना सचिवालय पुलिस को दी गयी. सचिवालय पुलिस उन लोगों को लेकर थाना पहुंची और वहां से सीतामढ़ी पुलिस को फोन किया.
सीतामढ़ी पुलिस पहुंची और सभी को अपने साथ लेकर लौट गयी. पार्वती देवी अपने भैंसुर रामनाथ चौधरी (43 वर्ष), बच्चे खुशी कुमारी (8 वर्ष), रोशनी (6 वर्ष), नंदनी कुमारी (3 वर्ष) व चांदनी कुमारी (डेढ़ साल) के साथ पटना पहुंची थी.
पति की हो चुकी है हत्या : पार्वती देवी ने बताया कि पति भरत चौधरी की हत्या आठ जुलाई, 2012 को हुई थी. इस संबंध में रुन्नी सैदपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी,लेकिन इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. न्याय के लिए वह सभी पुलिस पदाधिकारियों से मिल चुकी थी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. अंत में उसने परिवार के साथ आत्मदाह करने की सोची.