पटना: दूध उत्पादन में खर्च व बिक्री दर में तालमेल को लेकर बुधवार को समीक्षा होगी. इसमें दूध मूल्यवृद्धि पर भी चर्चा होगी. पशु व मत्स्य संसाधन मंत्री गिरिराज सिंह ने बताया कि विभागीय प्रधान सचिव व कॉम्फेड के चेयरमैन शशिशेखर शर्मा को विभिन्न पहलुओं पर चर्चा कर समीक्षा की जिम्मेवारी दी गयी है. प्रधान सचिव कॉम्फेड के अलग-अलग सेक्टर के अधिकारियों और सहकारी दुग्ध उत्पादन समितियों से भी बात करेंगे. इसके बाद मूल्यवृद्धि पर विचार किया जा सकता है. कॉम्फेड ने सुधा दूध के मूल्य में दो रुपये वृद्धि का प्रस्ताव रखा था. तत्काल मूल्य वृद्धि पर मंत्री ने रोक लगा दी थी.
दुकानदार वसूल रहे बढ़ा दाम
भले ही दूध के मूल्य नहीं बढ़े हों, लेकिन प्रस्तावित मूल्यवृद्धि के अनुसार दुकानदार दाम वसूलने लगे हैं. लोग चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. रामलखन पथ रोड, कदमकुआं व करबिगहिया समेत अन्य जगहों पर बढ़ा हुआ दाम लिया जा रहा है. विरोध करने पर दुकानदारों द्वारा कहा जाता है कि सामान लेना है, तो लीजिए नहीं तो जाइए. दाम बढ़ गये हैं.
मजेदार तो यह है कि सोमवार से ही वे बढ़ा दाम ले रहे हैं. यह कहने पर कि नये दाम पर रोक लगी हुई है, दुकानदार करते हैं कुछ रोक नहीं लगी है.