दानापुर: खगौल थाना क्षेत्र के छोटी बदलपुरा निवासी सेवानिवृत्त अभियंता भगवान ठाकुर(80 वर्ष) की सोमवार की अहले सुबह अपराधियों ने जोड़ा तालाब के पास गोली मार कर हत्या दी.
पुलिस ने शव का अनुमंडलीय अस्पताल में अंत्यपरीक्षण करा कर परिजनों को सौंप दिया. मृतक के पुत्र के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया. जानकारी के अनुसार खगौल थाना क्षेत्र के छोटी बदलपुरा निवासी भगवान ठाकुर सोमवार की अहले सुबह टहलने व फूल तोड़ने के लिए जोड़ा तालाब के पास गये थे. इस दौरान अपराधियों ने उनके सिर व पेट में दो गोलियां मार दीं.
घटनास्थल से महज सौ गज की दूरी पर आरपीएफ का बैरक है, पर अपराधी फरार हो गये. मृतक के पुत्र संजय कुमार ने बताया कि उनके पिता का किसी से विवाद नहीं था. परिजनों ने बताया कि सुबह में किसी का फोन आया था. इसके बाद वे घर से बाहर गये थ़े.
परिजनों ने बताया कि बिहटा थाने के हीरामणपुर में 12 बीघा जमीन है़ इसको लेकर विवाद चल रहा है. मृतक का बड़ा पुत्र विजय कुमार व अजय कुमार हीरामणपुर में खेती करते है और खगौल के छोटी बदलापुर में छोटा पुत्र संजय कुमार मोबाइल मरम्मत करने का काम करता है़ थानाध्यक्ष सह डीएसपी कामोद प्रसाद ने बताया कि मृतक सऊदी अरब में अभियंता पद से सेवानिवृत्त हुए थे . वे खगौल के सैदपुर निवासी बिरजू ठाकुर के साथ दूध का व्यापार करते थे. इनके साथ पैसा के लेन-देन को लेकर भी विवाद हुआ था़ पुलिस को आशंका है उनकी हत्या पारिवारिक व जमीन विवाद को लेकर की गयी है.पुलिस मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल निकालने का प्रयास कर रही है.