21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लुटेरों के गिरोह का परदाफाश

पटना: शहर में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुके लूटेरों के एक गिरोह का पुलिस ने मंगलवार को परदाफाश किया. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत आठ अपराधियों को बेऊर थाने के 70 फुट रोड विशुनपुर पकड़ी राधा कृष्ण मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया है. […]

पटना: शहर में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस के लिए परेशानी का सबब बन चुके लूटेरों के एक गिरोह का पुलिस ने मंगलवार को परदाफाश किया. पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत आठ अपराधियों को बेऊर थाने के 70 फुट रोड विशुनपुर पकड़ी राधा कृष्ण मंदिर के समीप से गिरफ्तार किया है. साथ ही दो स्वर्ण आभूषण के दुकानदार को भी पकड़ने में सफलता हासिल की है. ये दोनों दुकानदार आधी कीमत में लूटेरों से जेवरात खरीदते थे.

मछुआटोली से लूटा था लैपटॉप
गिरफ्तार अपराधियों में आलोक कुमार (चितकोहरा बाजार, आंबेडकर चौक, गर्दनीबाग), मो फिरोज (दीघा रेलवे लाइन), दीपू साह (मुसल्लहपुर हाट चांद टोला, पीरबहोर), मो जाहिद अंसारी (दरगाह रोड, सुल्तानगंज), अभिषेक कुमार (सुल्तानगंज, गठौआ), मनीष कुमार व विक्की कुमार (महेंदू पोस्ट ऑफिस) तथा दुकानदारों में संतोष कुमार एवं अमित कुमार शामिल हैं. संतोष की मुसल्लहपुर में राजेश ज्वेलर्स व अमित की मालसलामी में अमित अलंकार ज्वेलर्स नाम से दुकान है. इन लोगों के पास से पांच देसी पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, दो जिंदा बम, आठ मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, दो सोने का चेन व एक घड़ी भी बरामद हुई है. बरामद लैपटॉप इनलोगों ने मछुआटोली से लूटी थी.

दर्जन से अधिक मामलों में शामिल
एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि इनमें मो फिरोज गिरोह का सरगना है. वह पटना मार्केट एवं बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर हुए चेन लूट समेत एक दर्जन से अधिक घटनाओं में शामिल रहा है. इस पर सुल्तानगंज थाने में आधा दर्जन से अधिक लूट के मामले दर्ज हैं. कई मामलों में चाजर्शीट भी हो चुकी है. अगमकुआं में चेन लूट के दौरान गोली चलाने और सुल्तानगंज में महिला के साथ लूटपाट के बाद बमबाजी करने के मामले में भी शामिल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें