28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थर्ड साइंस टॉपर राहुल राज वैशाली से गिरफ्तार

पटना : इंटर के रिजल्ट में थर्ड साइंस टॉपर रहे राहुल राज को एसआइटी ने मंगलवार की देर रात देसरी थाने के आजमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. टीम उसे बुधवार की सुबह पटना ले आयी. वह अपने फूफा कारू सिंह के आवास में छुपा था. विशुनदेव राय कॉलेज, भगवानपुर के छात्र राहुल राज मूल […]

पटना : इंटर के रिजल्ट में थर्ड साइंस टॉपर रहे राहुल राज को एसआइटी ने मंगलवार की देर रात देसरी थाने के आजमपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया. टीम उसे बुधवार की सुबह पटना ले आयी. वह अपने फूफा कारू सिंह के आवास में छुपा था. विशुनदेव राय कॉलेज, भगवानपुर के छात्र राहुल राज मूल रूप से मुजफ्फरपुर के साहेबगंज शाहपुर पट्टी का रहनेवाला है. हालांकि, उसके पिता व असिस्टेंट पोस्टमास्टर संजय कुमार ने मुजफ्फरपुर के बैरिया सत्संग नगर में आलीशान मकान बना रखा है.
राहुल व उसका पूरा परिवार वहीं रहता है. उसकी मां पूनम देवी घरेलू महिला है. वह इस साल जिला पर्षद का चुनाव भी लड़ी थीं, पर हार गयीं. इसके पिता संजय कुमार भी आरोपित हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इधर पकड़े जाने के बाद उसने अपने आप को बालिग बताया और कहा कि मेरी जन्मतिथि 12 अक्तूबर, 1996 है.
एसएसपी मनु महाराज के अनुसार, उसके पिता भी टॉपर होने के लिए बच्चा राय के साथ हुए डीलिंग में शामिल थे. पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि राहुल राज के खिलाफ पुलिस कोर्ट से इश्तेहार भी हासिल कर चुकी है और उसके आवास पर चस्पा भी हो चुका है. इसके साथ ही पुलिस ने कुर्की-जब्ती के लिए आवेदन दे रखा है.
प्राथमिकी में नाम आने पर भाग गया था मोतिहारी
प्राथमिकी में नाम आने की सूचना मिलते ही राहुल राज मुजफ्फरपुर से भाग कर अपने चाचा के मोतिहारी स्थित आवास पर चला गया था. वहां करीब 15 दिन रहने के बाद वापस मुजफ्फरपुर आया. लेकिन, पुलिस लगातार दबिश कर रही थी. इसके बाद वह देसरी थाने के आजमपुर में अपने फूफा के घर चला गया था और वहीं रह रहा था. राहुल राज की मानें, तो वह अब सरेंडर करने का मन बना रहा था.
परीक्षा में मिले थे 423 अंक
राहुल राज को 423 अंक परीक्षा में मिले थे. वह बिहार बोर्ड द्वारा निर्धारित तिथि को मेरिट टेस्ट भी देने आया था. लेकिन, उसके टेस्ट देने के बाद ही यह स्पष्ट हो गया था कि उसकी उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी हुई थी. इसके बाद सौरभ श्रेष्ठ व राहुल राज के रिजल्ट को कैंसिल कर दिया था और जांच टीम का गठन कर दिया था.
पटना. इंटर परीक्षा के दौरान बच्चा राय के विशुनदेव राय कॉलेज, भगवानपुर के सेंटर हाजीपुर के जीए इंटर स्कूल में वीक्षक रहे शिक्षकों का बुधवार को कोतवाली थाना परिसर में टेस्ट लिया गया. एसआइटी के दाराेगा कृष्ष्ण मुरारी की निगरानी में हुए टेस्ट में 60 वीक्षक शामिल हुए, जो हाजीपुर के विभिन्न कॉलेजों व स्कूलों में शिक्षक हैं और जीए इंटर कॉलेज में इंटर परीक्षा के दौरान वीक्षक थे. यह टेस्ट एक तरह से उनके लिखित जबाव के लिए आयोजित किया गया था.
कोतवाली थाने में उन्हें प्रश्नों का एक बुकलेट दिया गया और एक घंटे के अंदर जवाब भर कर वापस करने का निर्देश दिया गया. हालांकि, कोतवाली थाना परिसर में उनके बैठने की भी व्यवस्था नहीं थी.
वीक्षकों ने तमाम प्रश्नों का जबाव दिया और फिर उस बुकलेट को दारोगा कृष्ण मुरारी को लौटा दिया. उक्त बुकलेट में किस तरह जीए इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा हुई और क्या-क्या व्यवस्था थी, इस संबंध में प्रश्न थे. खास बात यह है कि कई वीक्षक ऐसे थे, जो प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के शिक्षक थे. उन्हें भी वीक्षक बनाया गया था. एक वीक्षक ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि परीक्षा के अंतिम दिन हमलोगों को अचानक ही मैसेज आया और परीक्षा केंद्र पर जाने को कहा गया. इसके बाद पहले से परीक्षा में वीक्षक की भूमिका में रहे शिक्षकों को हटा कर हमलोगों की ड्यूटी लगा दी गयी. बताया जाता है कि पुलिस ने वीक्षकों से लिखित जबाव ले लिया है और अब उन जवाबों का मिलान किया जायेगा, ताकि यह जानकारी मिल सके कि परीक्षा केंद्र पर क्या हुआ था?
डीइअो कार्यालय से मैसेज आया और कोतवाली थाना जाने को कहा गया
बुधवार की अहले सुबह डीइओ कार्यालय से उन तमाम वीक्षकों को मैसेज के माध्यम से जानकारी मिली कि उन्हें कोतवाली थाना जाना है. इसके बाद 60 वीक्षक कोतवाली थाने पहुंचे. विदित हो कि जीए इंटर स्कूल में परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने का मामला उजागर होने के बाद एसआइटी ने वैशाली डीइओ से तमाम वीक्षकों को पूछताछ के लिए भेजने का निर्देश दिया था.
कुछ प्रश्न
– आपका नाम क्या है?
– आपकी शैक्षणिक योग्यता कितनी है?
– जीए इंटर कॉलेज में किस दिन व किस विषय की परीक्षा में आप वीक्षक थे?
– वहां कितने देर परीक्षा के दौरान मौजूद रहे?
– क्या परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरा था?
– अगर था तो क्या वह चल रहा था?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें