पटना: पैसे के लेन-देन को लेकर दो मौसेरे भाई व उसके परिजन मंगलवार को जक्कनपुर थाने के चित्रगुप्त पथ में भिड़ गये. दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी.
यारपुर के योगिया टोली के रहनेवाले देवेंद्र का आरोप है कि उसके मौसेरे भाई नित्यानंद ने करीब दो साल पहले रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये लिये थे. रुपये लेने के बाद भी नौकरी नहीं लगवायी. पैसे की मांग की गयी, तो उसने तीन चेक दिये जो बाउंस कर गये.
कोर्ट में भी किया था केस: थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नित्यानंद पैसे नहीं लौटा रहा था, तो मंगलवार को देवेंद्र उसका पिता रामकेशवर केवट, भाई शिवेंद्र व अन्य लोग चित्रगुप्त पथ स्थित उसके घर पहुंचे. पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. बाद में दोनों पक्षों के बीच जम कर मारपीट होने लगी. देवेंद्र का आरोप है कि उसने कोर्ट में भी केस किया था, तो नित्यानंद ने पैसे वापस करने का वादा किया था, लेकिन वह पैसे वापस नहीं कर रहा था. उसने जो तीन चेक दिये थे, सभी खाते में पैसे नहीं रहने के कारण बाउंस कर गये. थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है. देवेंद्र ने जो कागजात व चेक दिये हैं, उसका भी सत्यापन कराया जा रहा है.