Advertisement
बच्चों को स्तनपान कराने से नहीं होगा मोटापा
हेल्दी बेबी शो का आयोजन पटना सिटी : मां बच्चे को स्तनपान कराएं, तो उन्हें स्तन कैंसर व मोटापा की बीमारी नहीं होगी. इतना ही बच्चे को दूध पिलाने से मां का शरीर भी सुडौल होता है. मां बच्चों को स्तनपान घूम-घूम कर नहीं, बल्कि एक जगह बैठ कर कराएं, बल्कि स्तनपान के समय बच्चे […]
हेल्दी बेबी शो का आयोजन
पटना सिटी : मां बच्चे को स्तनपान कराएं, तो उन्हें स्तन कैंसर व मोटापा की बीमारी नहीं होगी. इतना ही बच्चे को दूध पिलाने से मां का शरीर भी सुडौल होता है. मां बच्चों को स्तनपान घूम-घूम कर नहीं, बल्कि एक जगह बैठ कर कराएं, बल्कि स्तनपान के समय बच्चे का सिर ज्यादा नहीं उठा होना चाहिए. साथ ही डिब्बे के दूध से नवजात को दूर रखें. यह बात बुधवार को नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शिशु रोग विभाग में विश्व स्तनपान सप्ताह पर आयोजित हेल्दी बेबी शो में वक्ताओं ने कही.
वक्ताओं ने कहा कि जो बच्चे मां का दूध नहीं पीते, ऐसे बच्चे मानसिक रूप से विकसित नहीं हो पाते हैं.भारतीय शिशु अकादमी की बिहार शाखा व शिशु रोग विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ उत्पलकांत ने किया. संगोष्ठी की अध्यक्षता अकादमी के अध्यक्ष डॉ वीर प्रकाश जायसवाल ने की, जबकि विभागाध्यक्ष डॉ अलका सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ शाह अद्वैत कृष्णा, डॉ एके ठाकुर, डॉ एसपी श्रीवास्तव व डॉ रेणु रोहगती ने अपने विचार रखे. संचालन डॉ अनिल कुमार व धन्यवाद ज्ञापन डॉ एनके अग्रवाल ने किया.
इधर, तीन चरणों में विभाजित हेल्दी बेबी शो के दौरान तेज प्रताप, मंयक, प्रिया, केशव, अनुरेखा, अन्वेषा, अदिति, भार्गवी, सत्यम, अनामिका, आनंद, चांदनी, यश, अंबानी, आदित्या, बरसा, अनु, कार्तिक, कृष्णकांत राज, किसु गिरि व अंकिता समेत अन्य बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement