19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिए विवाहिता की गला दबा कर हत्या

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली स्थित बेल कुआं मुहल्ले में बुधवार को गला दबा महिला की हत्या ससुराल वालों ने कर दी . घटना के बाद ससुराल के लोग फरार हो गये हैं. इस मामले में मृतका के भाई विकास कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें पति,ससुर, देवर व सास को […]

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के सिमली स्थित बेल कुआं मुहल्ले में बुधवार को गला दबा महिला की हत्या ससुराल वालों ने कर दी . घटना के बाद ससुराल के लोग फरार हो गये हैं. इस मामले में मृतका के भाई विकास कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें पति,ससुर, देवर व सास को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि मृतका के लाश को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मामले में तफतीश चल रही है.
आठ वर्ष पहले हुई थी शादी
खाजेकलां थाना क्षेत्र की निवासी मृतका की मां मुन्नी देवी, चाचा अर्जुन प्रकाश व भाई विकास कुमार ने बताया कि लगभग आठ साल पहले 26 वर्षीया पुत्री कोमल कुमारी की शादी बेल कुआं मुहल्ले निवासी विनय प्रसाद के पुत्र मुकेश प्रकाश से की थी. पति ऑटो चलाता है. शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था.
हालांकि, तीन बच्चे होने के बाद भी ससुराल के लोग दहेज के लिए बेटी को प्रताड़ित करते थे. परिजनों ने बताया कि पति मुकेश ने मां-बाप व भाई के साथ मिल कर पत्नी कोमल की हत्या गला दबा कर दी. इसके बाद सभी फरार हो गये. सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे और शाम चार बजे पुलिस को सूचना दी.
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि विकास ने दर्ज प्राथमिकी में पति मुकेश प्रसाद, ससुर विनय प्रसाद, देवर कल्लू व सास को आरोपित किया है. फिलहाल लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगी. इस संबंध में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें