Advertisement
गुजरात में चल रही सामाजिक क्रांति के कारण पद छोड़ना पड़ा: लालू
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि गुजरात में चल रहे सामाजिक क्रांति की वजह से वहां के मुख्यमंत्री को पद छोड़ना पड़ा है. मंगलवार को ट्वीट कर लालू प्रसाद ने कहा है कि गुजरात के शोषित और उत्पीड़ित लोगों ने सरकार से पहले ही अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं. एक […]
पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि गुजरात में चल रहे सामाजिक क्रांति की वजह से वहां के मुख्यमंत्री को पद छोड़ना पड़ा है. मंगलवार को ट्वीट कर लालू प्रसाद ने कहा है कि गुजरात के शोषित और उत्पीड़ित लोगों ने सरकार से पहले ही अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुके हैं.
एक अन्य ट्वीट में उन्हेांने कहा है कि गुजरात में चल रहे सरकार के विरोध में आंदोलन साबित कर दिया है कि प्रायोजित मीडिया और जन संपर्क अपने को प्रोमोट करने दिग्भ्रमित करने और दूसरों को नीचा दिखाने के लिए किया जा सकता है, पर उसके मुंह को बंद नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा है कि गुजरात में अनंदी बेन का जाना यह साबित करता है कि बराबरी और न्याय की लड़ाई सत्ता को झकझोड़ सकता है. यह केंद्र सरकार के लिए एक सिगनल है कि समय रहते केंद्र की सरकार चेत जाये.
ताड़ी पर नहीं लगेगा प्रतिबंध: राबड़ी : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगेगा. विधान परिषद में मीडियकर्मियों द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ताड़ी पर प्रतिबंध नहीं लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement