23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछड़े तबके की महिलाओं ने की अपनी शिकायत

खगौल. मंगलवार को लखनी बिगहा के पंचायत भवन परिसर में पंचायत के मुखिया शंकर चौधरी की अध्यक्षता में पहली ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत के पिछड़े तबके की महिलाओं ने कहा कि राजधानी के इतने निकट होने के बाद उनके घरों में शौचालय नहीं है . इस कारण उन्हें खुले में शौच के […]

खगौल. मंगलवार को लखनी बिगहा के पंचायत भवन परिसर में पंचायत के मुखिया शंकर चौधरी की अध्यक्षता में पहली ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत के पिछड़े तबके की महिलाओं ने कहा कि राजधानी के इतने निकट होने के बाद उनके घरों में शौचालय नहीं है . इस कारण उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है.

महिलाओं ने बताया कि कई योजनाओं के बावजूद अधिकतर घर शौचालय निर्माण से वंचित रह गये हैं.उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में करीब दो दर्जन घर बीपीएल परिवारों के तोड़ दिये गये. उन्होंने सरकार व जिलाधिकारी से पुनर्वास की मांग की. ग्रामीणों ने राशन वितरण में धांधली व अंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमिताओं को लेकर भी पंचायत के मुखिया शंकर चौधरी व अधिकारियों से शिकायत की.

श्री चौधरी ने ग्रामीणों की समस्या को सुनते हुए उन्हें दूर करने के लिए हर संभव प्रयास करने का भरोसा दिया. ग्रामसभा में मानरेगा पदाधिकारी शशि कुमारी, आशा कुमारी, उमाकांत शर्मा, सोनू कुमार,जोधन पासवान, चंद्रशेखर भगत, चंद्रकांत राम, दीपक पासवान,रजनी देवी, मो फहीम, चंदकेतु प्रसाद, विकास मित्र लालाजी आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें