खगौल. मंगलवार को लखनी बिगहा के पंचायत भवन परिसर में पंचायत के मुखिया शंकर चौधरी की अध्यक्षता में पहली ग्रामसभा का आयोजन किया गया. इसमें पंचायत के पिछड़े तबके की महिलाओं ने कहा कि राजधानी के इतने निकट होने के बाद उनके घरों में शौचालय नहीं है . इस कारण उन्हें खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है.
महिलाओं ने बताया कि कई योजनाओं के बावजूद अधिकतर घर शौचालय निर्माण से वंचित रह गये हैं.उन्होंने बताया कि सड़क चौड़ीकरण में करीब दो दर्जन घर बीपीएल परिवारों के तोड़ दिये गये. उन्होंने सरकार व जिलाधिकारी से पुनर्वास की मांग की. ग्रामीणों ने राशन वितरण में धांधली व अंगनबाड़ी केंद्रों में अनियमिताओं को लेकर भी पंचायत के मुखिया शंकर चौधरी व अधिकारियों से शिकायत की.