दानापुर: बिहार रेजिमेंट सेंटर का लापता जवान सुरजीत दास 16 दिनों के बाद सोमवार को वापस लौट आया. मालूम हो कि चार मई को सुरजीत दास पत्नी अर्पिता दास के साथ हावड़ा जाने के लिए दानापुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गया था.
इसी दौरान सुरजीत के सहकर्मी मुकेश व धर्मेद समेत अन्य दो-तीन जवान उसे अपने साथ ले गये थ़े मुकेश व धर्मेद ने सुरजीत की पत्नी को कहा था कि बाद में इसको घर तक पहुंचा देंग़े, पर छह दिनों के बाद भी वह घर नहीं पहुंचा. उसका मोबाइल स्विच भी ऑफ था.
इसके बाद अर्पिता दास ने 10 मई को दानापुर थाने में पति के लापता होने का मामला दर्ज कराते हुए धर्मेद्र व मुकेश समेत दो-तीन जवानों को आरोपित बनाया था़ इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष संजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लापता जवान सुरजीत सोमवार की रात लौट आया. उसने बताया कि उसके सहकर्मियों मुकेश व धर्मेद्र समेत दो-तीन अन्य जवानों ने एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया था़ किसी तरह वह खिड़की के सहारे बाहर निकल कर ट्रेन पकड़ कर गुजरात चला गया था. श्री सिन्हा ने बताया कि सुरजीत से विशेष पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा होगा.