Advertisement
सड़क को लेकर किया प्रदर्शन
मसौढ़ी : गांव में सड़क बनाने की मांग को लेकर सोमवार को धनरूआ के वीर पंचायत अंतर्गत बहोरिचक गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में आजादी के बाद से ही सड़क नहीं हैं, जबकि पास के कई गांवों में पक्की […]
मसौढ़ी : गांव में सड़क बनाने की मांग को लेकर सोमवार को धनरूआ के वीर पंचायत अंतर्गत बहोरिचक गांव के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
ग्रामीणों का कहना था कि उनके गांव में आजादी के बाद से ही सड़क नहीं हैं, जबकि पास के कई गांवों में पक्की सड़क का निर्माण वर्षों पहले ही करा दिया गया. इस बारे में जब ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से बात की, तो उन्हें कहा गया कि उनका गांव रेवन्यू विलेज में नहीं आता. हालांकि, ग्रामीणों ने इस पर कहा कि उनका गांव रेवन्यू विलेज के हर मापदंड को पूरा करता है.
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण श्याम नारायण प्रसाद, पप्पू प्रसाद, जनार्धन प्रसाद, मुंद्रिका प्रसाद, अनीश यादव, रविंद्र कुमार सुधाकर, धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार, अमित कुमार आदि ने बताया कि उनका गांव पटना-गया मुख्य सड़क से सटा हुआ है. मात्र 18 सौ फुट लंबी और करीब 16 फुट चौड़ी कच्ची अलंग है. गांव में आने के लिए यह एक मात्र रास्ता है, जो बरसात के दिनों में दलदलनुमा हो जाता है. हालात ये है कि गांव में बीमार मरीजों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो जाता हैं. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क बनाने की मांग को लेकर कई बार स्थानीय अधिकारियों व जन-प्रतिनिधियों को लिखित आवेदन दिया गया. लेकिन, हर बार उनकी आवाज को अनसुना कर दिया गया.
ग्रामीणों ने इसको लेकर आंदोलन करने की धमकी दी हैं. इधर पंचायत की नवनर्विाचित मुखिया विभा देवी से पूछा गया, तो उनका कहना था कि बहोरिचक गांव में सड़क का निर्माण उनकी पहली प्राथमिकता में है. मुखिया फंड की राशि का आवंटन होने के बाद सबसे पहले उक्त गांव में सड़क का निर्माण कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement