विभागीय सर्वर पर अतिरिक्त भार होने से ऑनलाइन जमा में असुविधा को देखते हुए वित्तीय वर्ष 2015-2016 की वार्षिक रिटर्न दाखिल के करने के लिए निर्धारित तिथि को 31 अगस्त तक व वर्ष 2016-17 की प्रथम तिमाही के लिए रिटर्न दाखिल करने के लिए 15 अगस्त तक तिथि बढ़ा दी गयी है.
भविष्य में दाखिल होनेवाली रिटर्न के लिए पूर्व में जारी अधिसूचना 29 अगस्त तक यथावत प्रभावी रहेगी. कॉमर्शियल टैक्स बार एसोसिएशन के महासचिव पीके मिश्रा ने बताया कि एसोसिएशन ने पिछले दिनों वाणिज्य कर आयुक्त और सह प्रधान सचिव से मिल कर प्रथम रिटर्न जमा करने की तिथि 31 अगस्त तथा वार्षिक रिटर्न जमा करने की तिथि 30 सितंबर करने की मांग की थी.