27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू पुस्तकालय की जमीन पर बनेगी छह मंजिली इमारत

पटना सिटी: सूफी संतों व खानकाहों की नगरी पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित उर्दू मैदान परिसर में स्थित उर्दू पुस्तकालय की जमीन पर छह मंजिला भवन बनाया जायेगा. इसमें उर्दू पुस्तकालय, गरीब बच्चों के लिए विद्यालय व कंप्यूटर की शिक्षा देने की व्यवस्था होगी. साथ ही मैरेज हाॅल भी बनेगा. रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण […]

पटना सिटी: सूफी संतों व खानकाहों की नगरी पटना सिटी के मंगल तालाब स्थित उर्दू मैदान परिसर में स्थित उर्दू पुस्तकालय की जमीन पर छह मंजिला भवन बनाया जायेगा. इसमें उर्दू पुस्तकालय, गरीब बच्चों के लिए विद्यालय व कंप्यूटर की शिक्षा देने की व्यवस्था होगी. साथ ही मैरेज हाॅल भी बनेगा. रविवार को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर ने स्थल निरीक्षण के दरम्यान यह बात कही.

अंजुमन-ए-मोहम्मदिया के अध्यक्ष मो शमशाद आलम व सचिव मेराज जेया के न्योता पर उर्दू पुस्तकालय के वजूद को कायम करने के लिए स्थल निरीक्षण को पहुंचे मंत्री ने कहा कि खस्ताहाल हो चुके स्थल को आबाद कर सरकार पुस्तकालय के पुरानी गौरव को वापस लायेगी. मंत्री के साथ सुन्नी वक्फ बोर्ड के सीओ मो नौशाद ,हसन इमाम, मो रिजवान, मो साबिर अली, मो इरशाद उर्फ गुलाब, मो जाकिर, मो इकबाल, मो शमी, मो नौशाद, मो लतीफ, सैयद बजीउद्दीन व मंत्री के आप्त सचिव नेहाल अशरफ उपस्थित थे.

गायब हैं पुस्तकें, खिड़की व दरवाजे भी नहीं
अंजुमन के अध्यक्ष मो शमशाद आलम ने बताया कि लगभग एक सौ वर्ष से अधिक प्राचीन उर्दू पुस्तकालय में सैकड़ों ऐतिहासिक पुस्तकें थीं, लेकिन समय के साथ खस्ताहाल होते हुए पुस्तकालय ने लगभग 45 साल पहले दम तोड़ दिया. स्थिति यह है कि सिर्फ नाम का पुस्तकालय रह गया है. पुस्तकें गायब हैं. भवन की खिड़की व दरवाजे टूटे हुए हैं. हर समय असामाजिक तत्वों का जुटान होता है. पुस्तकालय की जमीन दो एकड़ है. ऐसे में पुस्तकालय को आबाद कर पुरानी व ऐतिहासिक धरोहर को फिर वापस लाया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें