19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

979.81 क्विंटल चावल का गबन

मसौढ़ी: धनरूआ प्रखंड के मोरियावां पैक्स प्रबंधक अजीत कुमार द्वारा शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राइस मिल के दो पार्टनरों के खिलाफ 979.81 क्विंटल चावल गबन करने का मामला दर्ज कराया है. दर्ज कराये गये मामले में प्रबंधक अजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि मोरियावां पैक्स अध्यक्ष निलेश कुमार द्वारा मेरी विधिसम्मत प्रबंधक […]

मसौढ़ी: धनरूआ प्रखंड के मोरियावां पैक्स प्रबंधक अजीत कुमार द्वारा शनिवार को स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राइस मिल के दो पार्टनरों के खिलाफ 979.81 क्विंटल चावल गबन करने का मामला दर्ज कराया है.
दर्ज कराये गये मामले में प्रबंधक अजीत कुमार ने आरोप लगाया है कि मोरियावां पैक्स अध्यक्ष निलेश कुमार द्वारा मेरी विधिसम्मत प्रबंधक के रूप में नियुक्ति की गयी थी. इसी आलोक में पैक्स का देखभाल मेरे द्वारा किया जा रहा था. इसके तहत बीते जनवरी माह में किसानों से क्रय किये गये 3343 क्विंटल धान जिला सहकारिता पदाधिकारी ,पटना के निर्देश पर पंचायत के लालबाग स्थित मंजू माॅर्डन राइस मिल को दिया गया. इसके एवज में मिल को 2239 क्विंटल चावल देना था. उक्त चावल राज्य खाद्य निगम को देना था, लेकिन मिल के दो संयुक्त पार्टनरों अनिश कुमार व विवेक कुमार द्वारा 1260 क्विंटल चावल की ही आपूर्ति की गयी. शेष 979.81 क्विंटल चावल मेरे बार- बार कहने के बावजूद नहीं दिया गया.
इधर, बीते 27 जुलाई को मिल के दोनों पार्टनरों द्वारा चावल यह कहते हुए देने से इनकार कर दिया गया कि जितना धान दिया गया उसके अनुसार चावल की आपूर्ति कर दी गयी है. इसके बाद प्रबंधक अजीत कुमार ने न्यायालय से इंसाफ की गुहार लगायी है.
क्या कहना है मिल मालिक का :
मंजू माॅर्डन राइस मिल के अनिश कुमार ने अपने ऊपर लगाये गये आरोपों को बेबुनियाद बताया है . उनका कहना था कि मोरियावां पैक्स प्रबंधक द्वारा दिये गये धान के एवज में चावल की आपूर्ति कर दी गयी है .उल्टे उन्होंने प्रबंधक के ऊपर ही धान कुटाई का पैसा बकाया होने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें