22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे लोग, फूंका मंत्री का पुतला

लापरवाही . पांच िदनों के बाद भी नहीं बनी बोरिंग गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप पांचवें दिन शुक्रवार को भी चालू नहीं हो सका. इससे लोगों का गुस्सा फिर फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने रानीपुर रसुलपुर पुल के समीप नगर विकास मंत्री का पुतला फूंका. पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप पांचवें दिन […]

लापरवाही . पांच िदनों के बाद भी नहीं बनी बोरिंग

गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप पांचवें दिन शुक्रवार को भी चालू नहीं हो सका. इससे लोगों का गुस्सा फिर फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने रानीपुर रसुलपुर पुल के समीप नगर विकास मंत्री का पुतला फूंका.
पटना सिटी : चौकशिकारपुर नाला पर स्थित गाड़ीखाना जलापूर्ति पंप पांचवें दिन शुक्रवार को भी चालू नहीं हो सका. नतीजतन संकट झेल रहे लोगों का गुस्सा शुक्रवार को भी फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने रानीपुर रसुलपुर पुल के समीप में आम नागरिक संघ के बैनर तले सड़क पर उतर सभा की और नगर विकास मंत्री का पुतला फूंका.
आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता आलोक साह ने की. संचालन राजेश यादव ने किया. आंदोलन पर उतरे लोगों का कहना था कि बोरिंग की खराबी के कारण लगभग एक सप्ताह से पानी नहीं मिल रहा है. समस्या को लेकर जल पर्षद व स्थानीय पार्षद को सरोकार नहीं है. पंद्रह हजार से अधिक आबादी पीने के पानी के लिए भटक रही है.
पुतला दहन में जीतू कुमार, इंदु यादव, निशु सिन्हा, सूरज यादव, लाल बाबू यादव, सुरेश प्रसाद, गोरख सहनी, श्याम बाबू यादव व राजू यादव समेत अन्य थे. हालांकि, बोरिंग में टूट के गिरे पंप को निकालने का काम जल पर्षद के मेकैनिकल गैंग की ओर से शुक्रवार को किया गया. जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी का कहना था कि लगभग 170 फुट नीचे बोरिंग पंप टूट कर गिरा है. शनिवार को नया पंप बनाने का कार्य करा कर रविवार को बोरिंग में लगाया जायेगा. इधर, बोरिंग चालू नहीं होने से लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
जल पर्षद की कार्यशैली पर आक्रोश जताया. आक्रोशित लोगों का कहना है कि नयी बोरिंग का कार्य धीमी गति से चल रहा है.
170 फुट टूट कर नीचे गिरा पंप
इन मुहल्लों में है संकट
बोरिंग ठप होने की स्थिति में पीने के पानी के लिए पंद्रह हजार आबादी को चक्कर लगाना पड़ रहा है. तीन वार्डों के एक दर्जन मुहल्ले में पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है. इसमें मुख्य रूप से रसूलपुर, हरनाहा टोला, फसाद की मैदान,दूंदी बाजार, जीतू लाल लेन, जंगली प्रसाद लेन, चौकशिकारपुर आदि मुहल्ले शामिल हैं.
., जहां पीने के पानी के लिए हाहाकार मचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें