पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी निवासी ठेकेदार अरुण कुमार से फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. ठेकेदार ने दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया कि बीते 23 जुलाई को पहला कॉल मोबाइल फोन पर आया. फिर उन्होंने मोबाइल को बंद दिया यह सोच कर किसी परिचित ने मजाक किया होगा, लेकिन फोन चालू होने के बाद फिर काल आया, तो इसके बाद उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए आलमगंज थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बताया कि दर्ज मामले में छानबीन की जा रही है.
Advertisement
ठेकेदार से मांगी पांच लाख की रंगदारी
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के बड़ी पटनदेवी कॉलोनी निवासी ठेकेदार अरुण कुमार से फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है. ठेकेदार ने दर्ज कराये मामले में पुलिस को बताया कि बीते 23 जुलाई को पहला कॉल मोबाइल फोन पर आया. फिर उन्होंने मोबाइल को बंद दिया यह सोच कर किसी […]
छह घंटे बंद रहे फीडर
पटना सिटी. पावर सबस्टेशन मीना बाजार से जुड़े पश्चिम दरवाजा व चौक फीडरों की बिजली शुक्रवार की सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक गुल रही. इस दौरान केबल का कार्य अशोक राजपथ पर कराया गया. हालांकि, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत फीडर की बिजली सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे तक गुल रखनी थी, लेकिन कार्य एक घंटा देर से आरंभ हुआ. हालांकि, कार्य कराये जाने के बाद भी देर शाम तक दोनों फीडरों से बिजली की आवाजाही होती रही.
बिजली चोरी में आठ लोगों पर जुर्माना
पटना सिटी. मारुफगंज विद्युत कार्यालय के अधीन चलाये गये छापेमारी अभियान में आठ लोगों पर जुर्माना लगाया गया है. एसडीओ विनोद कुमार नागर ने बताया कि मथनीतल मुहल्ले में चले अभियान में मनोहर कुमार, राजू कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, निरंजन कुमार, बंटू कुमार व राजू पर 12 हजार 538 रुपये की दर से व मो इम्तेयाज पर 18 हजार 467 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. छापेमारी में कनीय अभियंता पप्पू व निरंजन कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement