महावीर वात्सल्य अस्पताल में स्वास्थ्य मेला
Advertisement
सूबे में बड़े अस्पताल खोलने की है जरूरत: राज्यपाल
महावीर वात्सल्य अस्पताल में स्वास्थ्य मेला पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सूबे के मरीजों को आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए बड़े अस्पताल व रिसर्च सेंटर खोलने की आवश्यकता जतायी है. उन्होंने कहा कि अब भी कई मरीज बेहतर इलाज के लिए प्रदेश के बाहर का रूख कर रहे हैं. उनको घर में […]
पटना : राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने सूबे के मरीजों को आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए बड़े अस्पताल व रिसर्च सेंटर खोलने की आवश्यकता जतायी है. उन्होंने कहा कि अब भी कई मरीज बेहतर इलाज के लिए प्रदेश के बाहर का रूख कर रहे हैं. उनको घर में स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत है. श्री कोविंद शुक्रवार को महावीर वात्सल्य अस्पताल में लगे स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि आंकड़ों के मुताबिक एक हजार बच्चों में 70 बच्चों की मौत किसी न किसी कारण हो रही है. ये बच्चे पांच साल तक की उम्र के होते हैं. बिहार सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठा रही है. बिहार सरकार अपने सात-निश्चय के तहत हर घर नल, जल, शौचालय जैसी सुविधाओं का विस्तार कर रही है. वहीं सभा को संबोधित करते हुए लोकायुक्त सदस्य मिहिर कुमार झा ने कहा कि महावीर वात्सल्य अस्पताल में खासकर गरीब मरीजों
के लिए वरदान हैं. यहां कम खर्च में
मां, बच्चों का इलाज हो जाता है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए अस्पताल के डायरेक्टर डॉ एसएस झा ने कहा कि मेले में दर्जनों स्टॉल लगाये गये थे, जहां सैकड़ों मरीजों का निशुल्क जांच किया गया. कैंप में प्रसूताओं, महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन, एक्सरे आदि जांच किया गया. इस मौके पर जस्टिस उदय सिन्हा, महावीर पारा मेडिकल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डॉ एसपी श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement