कार्रवाई. झारखंड से पटना आ रही बसें की गयीं जब्त
Advertisement
तीन बसों से 46 बोतल विदेशी शराब बरामद, पांच गिरफ्तार
कार्रवाई. झारखंड से पटना आ रही बसें की गयीं जब्त झारखंड से पटना आ रही तीन बसों में छापेमारी कर 750 एमएल की 46 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. पटना : झारखंड से पटना आ रही तीन बसों में औचक छापेमारी कर 750 एमएल की 46 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी […]
झारखंड से पटना आ रही तीन बसों में छापेमारी कर 750 एमएल की 46 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है.
पटना : झारखंड से पटना आ रही तीन बसों में औचक छापेमारी कर 750 एमएल की 46 बोतल अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी है. बिहार से निबंधित एक बस में 24 बोतल, जबकि झारखंड से निबंधित दो बसों में 12 व 10 बोतल शराब बरामद हुई है. डीएम एसके अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस ने तीनों बसों को संशोधित उत्पाद अधिनियम के तहत जब्त कर लिया है. साथ ही तीनों बसों के ड्राइवर व खलासी सहित पांच को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं. वहीं, बस मालिकों के खिलाफ भी आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी की जा रही है.
दीदारगंज के पास हुई छापेमारी : डीएम ने बताया कि उत्पाद विभाग ने दीदारगंज के पास छापेमारी अभियान चलाया. जांच के दौरान तीनों गाड़ियों में अवैध शराब की बोतल बरामद की गयी. इसके तत्काल बाद बस के ड्राइवर व खलासी को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया गया. साथ ही बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2016 की धारा 86 ए (डी) के अंतर्गत तीनों बसों का जब्त कर लिया.
यात्रियों के सामान की जांच करना, बस मालिकों की जिम्मेवारी : डीएम ने कहा कि बस मालिकों की यह जवाबदेही है कि यात्रियों के सामान को चेक कर लें. कहीं कोई अवैध सामान तो नहीं भेजा जा रहा. अागे भी बस में अवैध सामान बरामद हुआ, तो बस मालिकों की जवाबदेही निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ आरोपपत्र गठित किया जायेगा.
डीएम ने ट्रांसपोर्ट यूनियनों को भी निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने वाहनों में यात्रियों के सामान की नियमित जांच कराएं, ताकि किसी तरह के अवैध सामान विशेष कर शराब का परिचालन न हो. उन्होंने कहा कि अवैध शराब के संचालन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement