फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के निदेशक डाॅ गिरीश कुमार सिंह ने कहा कि स्तनपान कराने से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ रहते हैं. ग्रामीण महिलाओं की तुलना में शहरी महिलाओं में स्तानपान कराने का रिवाज कम होता जा रहा है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पटना की ओर से शुक्रवार को स्तनपान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करने से पहले डाॅ सिंह ने कहा कि बच्चों को छह माह तक स्तनपान जरूर कराएं.
स्तानपान कराने का लाभ बताते हुए कहा कि इससे बच्चे का मानसिक और शारीरिक विकास दोनों होता है. इस दौरान एम्स की नर्सिंग छात्राओं ने मुख्य परिसर से फुलिया टोला स्थित सरकारी विद्यालय तक पदयात्रा की. नर्सिंग छात्राओं ने फुलिया टोला स्थित जूनियर हाइस्कूल पहुंच कर वहां
छात्राओं और शिक्षिकाओं को स्तनपान की महत्ता के बारे में बताया. इस दौरान चिकित्साधीक्षक डॉ उमेश कुमार भदानी, परीक्षा नियंत्रक डॉ रामजी सिंह, प्रिंसिपल नर्सिंग कॉलेज रतीश नायर समेत अन्य नर्सिंग शिक्षिकाएं लक्ष्मी, सरोज लता, अंजलि, प्रदीपा और जेरिन भी मौजद थीं.