पटना : न्यायाधीश इकबाल अहमद अंसारी ने आज पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. राजभवन में हुए एक कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद ने उन्हें शपथ दिलायी. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, विधान परिषद में विपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी, स्पीकर विजय कुमार चौधरी, परिषद के अध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह सहित कई अन्य लोग भी मौजूद थे.
वहीं बिहार के महाधिवक्ता राम बालक महतो, प्रधान अतिरिक्त महाधिवक्ता ललित किशोर सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं और सरकारी वकीलों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. अंसारी 39वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेने से पहले दिसंबर 2014 सेे दो बार पटना उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश भी रह चुके हैं. न्यायाधीश अंसारी का जन्म 29 अक्तूबर, 1954 को हुआ था. उन्होंने बीएससी की शिक्षा दरंग कॉलेज, तेजपुर और कानून की पढ़ाई तेजपुर लॉ कॅालेज से की. 1991 में असम न्यायिक सेवा में शामिल होने के बाद वो करीमगंज, डिब्रूगढ और नगांव में जिला एवं सत्र न्यायाधीश बने. इसके अलावा उन्होंने गुवाहाटी हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल के रूप में भी अपनी सेवा दी. न्यायाधीश अंसारी ने पटना उच्च न्यायालय में अपनी सेवा 11 नवंबर, 2013 से शुरू की. वो 29 अक्तूबर 2016 को सेवा निवृत्त होंगे.