Advertisement
टॉपर आस्था व बच्चा के पिता को पकड़ने के लिए छापा
पटना : एसआइटी को टॉपर आस्था व बच्चा राय के पिता विशुनदेव राय व पत्नी संगीता का गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद उन लोगों को पकड़ने के लिए दो टीमें वैशाली व मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर रही हैं. आस्था का मुजफ्फरपुर में आवास है और वहां भी कोई नहीं मिला. बताया जाता है कि वारंट […]
पटना : एसआइटी को टॉपर आस्था व बच्चा राय के पिता विशुनदेव राय व पत्नी संगीता का गिरफ्तारी वारंट मिलने के बाद उन लोगों को पकड़ने के लिए दो टीमें वैशाली व मुजफ्फरपुर में छापेमारी कर रही हैं. आस्था का मुजफ्फरपुर में आवास है और वहां भी कोई नहीं मिला. बताया जाता है कि वारंट मिलते ही एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार की सुबह दो टीमें गठित की गयीं और एक टीम मुजफ्फरपुर व दूसरी टीम को वैशाली रवाना किया गया. हालांकि एसआइटी को उनके पकड़ने में सफलता नहीं मिली. सभी अपने-अपने घर से फरार थे.
अब पुलिस उन सभी के खिलाफ इश्तेहार के लिए आवेदन करेगी और न्यायालय से इश्तेहार मिलने के बाद कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया की जायेगी.
वैशाली डीइओ से मांगी गयी वीक्षकों की लिस्ट : जीए इंटर कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर तैनात वीक्षकों की लिस्ट एसआइटी ने वैशाली के डीइओ से मांगी है. लिस्ट मिलते ही उन तमाम वीक्षकों से पूछताछ की जायेगी. उन सभी को नोटिस देकर बुलाया जायेगा और अगर संलिप्तता सामने आयी, तो फिर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
सूत्रों की मानें तो इससे स्पष्ट है कि बिना वीक्षकों की संलिप्तता के एक ही नाम के छात्र दो रजिस्ट्रेशन पर कैसे परीक्षा दे सकते हैं. इसका अर्थ है कि एक रजिस्ट्रेशन पर छात्र ने और दूसरे रजिस्ट्रेशन पर स्कॉलर या अन्य परीक्षा दी थी, लेकिन वीक्षकों ने इसकी अनदेखी कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement