Advertisement
चार माह की बच्ची को सात किलो का ट्यूमर डॉक्टरों ने दी जिंदगी
पटना.पीएमसीएच में डॉक्टरों ने चार माह की बच्ची की सर्जरी करके उसे नयी जिंदगी दी है. डॉक्टर के मुताबिक ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. ऑपरेशन पीएमसीएच एनेस्थेसिया हेड डॉ विजय गुप्ता व जेपी गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. गुरुवार को करीब तीन घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद बच्चे के […]
पटना.पीएमसीएच में डॉक्टरों ने चार माह की बच्ची की सर्जरी करके उसे नयी जिंदगी दी है. डॉक्टर के मुताबिक ऑपरेशन के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. ऑपरेशन पीएमसीएच एनेस्थेसिया हेड डॉ विजय गुप्ता व जेपी गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. गुरुवार को करीब तीन घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद बच्चे के बैक साइड से सात किलो का ट्यूमर निकाला गया. ऑपरेशन के बाद बच्चे ने आंखें खोलीं और वह बच्चा वार्ड में भरती है. बच्चे का नाम विद्या भारती और उसके पिता का नाम सुनील है और वह समस्तीपुर का रहने वाला है.
बच्ची का उम्र कम और ट्यूमर का साइज बड़ा होने के चलते उसका पैर खराब होने लगा था. डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि ट्यूमर ने उसके दोनों पैरों को अपनी चपेट में ले लिया था.
उसे बाथरूम जाने में परेशानी हो रही थी, इससे उसकी हालत गंभीर हो गयी थी. ट्यूमर का इफेक्ट ब्रेन पर पड़ रहा था. डॉ विजय ने कहा कि ट्यूमर और ब्रेन की नसें भी नजदीक हो गयी थीं. नसों को बेहद सावधानी से अलग कर ऑपरेशन किया गया. वहीं एनेस्थेसिया विभाग के डॉ विशाल व डॉ सुकेश ने बताया कि बच्चे को बेहोश करने के बाद उसका ऑपरेशन संभव हो पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement