27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थाने पर हंगामा, दो शिक्षक गिरफ्तार

िवरोध. कोचिंग के छात्र व स्थानीय लड़के भिड़े, दो जख्मी, छात्रों ने पुलिस पर रोड़े भी बरसाये कश्मीरगंज में स्थित एक कोचिंग सेंटर के कुछ छात्र सुबह में गांधी मैदान के पास लघुशंका कर रहे थे. इसी बीच पूर्व से वहां क्रिकेट खेल रहे कुछ स्थानीय लड़कों ने मना किया. बस क्या था इसी बात […]

िवरोध. कोचिंग के छात्र व स्थानीय लड़के भिड़े, दो जख्मी, छात्रों ने पुलिस पर रोड़े भी बरसाये
कश्मीरगंज में स्थित एक कोचिंग सेंटर के कुछ छात्र सुबह में गांधी मैदान के पास लघुशंका कर रहे थे. इसी बीच पूर्व से वहां क्रिकेट खेल रहे कुछ स्थानीय लड़कों ने मना किया. बस क्या था इसी बात को लेकर कोचिंग के छात्रों व स्थानीय लड़कों के बीच जम कर मारपीट हो गयी.
मसौढ़ी : स्थानीय गांधी मैदान के पास गुरुवार की सुबह एक कोचिंग के छात्रों व स्थानीय कुछ लड़कों के बीच मामूली विवाद को लेकर जम कर मारपीट हो गयी , जिसमें दो स्थानीय लड़के जख्मी हो गये .
इनमें एक की हालत गंभीर बतायी जाती है, जिसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस कोचिंग संचालक को पूछताछ के लिए थाने पर ले आयी. संचालक को थाने पर ले जाने की सूचना जैसे ही कोचिंग के छात्रों को मिली ,करीब पांच सौ से ऊपर छात्र-छात्राएं थाने के गेट पर आकर हंगामा करने लगे. इस दौरान छात्रों ने पुलिस पर रोड़े भी बरसाये. बाद में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा.
इस दौरान वहां अफरा -तफरी की स्थिति रही.जानकारी के अनुसार स्थानीय कश्मीरगंज में स्थित कोचिंग सेंटर (डीडी क्लासेज) के कुछ छात्र गुरुवार की सुबह गांधी मैदान के पास लघुशंका कर रहे थे. इसी बीच पूर्व से वहां क्रिकेट खेल रहे कुछ स्थानीय लड़कों ने मना किया.
बस क्या था इसी बात को लेकर कोचिंग के छात्रों व स्थानीय लड़कों के बीच जम कर मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट में स्थानीय मणीचक के भोला कुमार व भोला यादव जख्मी हो गये. गंभीर रूप से जख्मी भोला यादव को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया गया. पुलिस इस मामले में भोला कुमार द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में कोचिंग संचालक एसके राय व संतोष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.
मारपीट की योजना पूर्व में ही बनी थी : मारपीट की योजना पूर्व में ही बन गयी थी, लघुशंका तो एक बहाना था ऐसा कहना था कोचिंग के छात्रों का. छात्रों का कहना था कि आज कोई नयी मारपीट नहीं हुई है. पहले भी इसके शिकार कई छात्र हो चुके हैं. छात्रों की माने, तो इसके पीछे एक दूसरे कोचिंग के संचालक हैं, जो चाहते हैं कि हम यहां नहीं पढ़ें.
कोचिंग आनेवाली छात्राएं असुरक्षित महसूस करती हैं
मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय समेत धनरूआ एवं पुनपुन मे दर्जनों कोचिंग हैं. इनमें बहुत कोचिंग ऐसे हैं, जिनका रजिस्ट्रेशन न तो अनुमंडल से है न ही जिला से. ऐसी स्थिति में कोचिंग सेंटरवालों की मनमानी जारी है. मसलन सुविधा नाम की कोई चीज उन्हें नहीं मिलती. कई कोचिंग में शौचालय जैसी सुविधा भी नदारद है. इसके अलावा कोचिंग आनेवाली छात्राएं घर से आती हैं, तो रास्ते में अपने आप को असुरक्षित महसूस करती हैं. रास्ते से लेकर कोचिंग तक उनके ऊपर फब्तियां कसी जाती हैं.
क्या कहना है थानाध्यक्ष का
जख्मी भोला कुमार के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही कोचिंग के दो शिक्षकों एसके राय व संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया है . कानून किसी को हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी. कोचिंग संचालक के तरफ से किसी भी तरह का आवेदन नहीं मिला है.
अरुण कुमार अकेला, थानाध्यक्ष
क्या कहना है एसडीओ का
कोचिंगों की गहन जांच करायी जायेगी. घटना की पूरी जानकारी पुलिस से मांगी गयी है . दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. कोचिंग के निबंधन की अनिवार्यता का हर हाल में पालन करना सुनिश्चित किया जायेगा.
आंनद शर्मा, एसडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें