Advertisement
रालोसपा का विक्षुब्ध खेमा 30 को पटना में दिखायेगा ताकत
पटना : रालोसपा पटना के ‘पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह’ में अपनी ताकत दिखा चुकी, अब 30 को पटना में पार्टी का विक्षुब्ध खेमा अपनी ताकत दिखायेगा. पार्टी का विक्षुब्ध खेमा 30 जुलाई को पटना के श्री कृष्ण चेतना परिषद में सभी जिलों के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का जुटान करने जा रहा है. विक्षुब्ध खेमा […]
पटना : रालोसपा पटना के ‘पंचायत प्रतिनिधि सम्मान समारोह’ में अपनी ताकत दिखा चुकी, अब 30 को पटना में पार्टी का विक्षुब्ध खेमा अपनी ताकत दिखायेगा. पार्टी का विक्षुब्ध खेमा 30 जुलाई को पटना के श्री कृष्ण चेतना परिषद में सभी जिलों के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का जुटान करने जा रहा है. विक्षुब्ध खेमा ने 30 की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय व राज्य परिषद के सदस्यों को भी आमंत्रित किया है.
30 की बैठक में सांसद व रालोसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार और विधायक ललन पासवान तो रहेंगे ही, उनके अलावा पार्टी से निष्कासित किये गये पूर्व राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार सिंह, पूर्व प्रधान महासचिव शंभू कुशवाहा, किसान प्रकोष्ठ के पूर्व अध्यक्ष प्रो. विनय कुशवाहा, पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव कुमार मनोज लाल दास मनु भी रहेंगे. श्री कृष्ण चेतना परिषद में 30 को होने वाली बैठक की तैयारियोें में विक्षुब्ध खेमे ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पार्टी से निष्कासित नेता जिलों का दौरा कर रहे हैं. 30 की बैठक में एक बार फिर रालोसपा के विक्षुब्ध तीन जुलाई को पूछे गये सवालों का केंद्रीय राज्य मंत्री व पार्टी सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा से जवाब मांगेंगे.
पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनोज ला दास मनु ने बताया कि बैठक में पार्टी सुप्रीमो को जवाब के लिए एक बार और वक्त दिया जायेगा, यदि इस बार भी कोई जवाब न मिला, तो राज्य सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. राज्य सम्मेलन में हम आगे की रणनीति बनायेंगे.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने तीन जुलाई को उपेंद्र कुशवाहा से हवाला कारोबारी प्रदीप मिश्रा और राजेश यादव को शशि शंकर कुमार के नाम से मानव संसाधन मंत्रालय में अपना अतिरिक्त निजी सचिव बनाने को ले कर जवाब मांगा था. जवाब के लिए उन्होंने पार्टी सुप्रीमो को 15 दिनों का वक्त दिया था. यह तय समय-सीमा भी समाप्त हो चुकी है. 30 की विक्षुब्धों की बैठक में सभी पहलुओं पर रहन मंथन होगा. विक्षुब्धों की 30 को होने वाली बैठक पर सबकी नजरें टिकी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement