22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की रडार से बाहर 30,000 लाइसेंसी आर्म्स

पटना : लाइसेंसी आर्म्सधारियों की मनमानी नहीं चलेगी. आर्म्स सत्यापन नहीं कराने वाले लोग चिह्नित किये जा रहे हैं. उन्हें डीएम कार्यालय सत्यापन के लिए बुलायेगा. नहीं आने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. सरकारी आंकड़े के मुताबिक पटना जिले में 40 हजार लोगों के पास लाइसेंसी आर्म्स है, लेकिन करीब 30 हजार आर्म्सधारी सत्यापन […]

पटना : लाइसेंसी आर्म्सधारियों की मनमानी नहीं चलेगी. आर्म्स सत्यापन नहीं कराने वाले लोग चिह्नित किये जा रहे हैं. उन्हें डीएम कार्यालय सत्यापन के लिए बुलायेगा. नहीं आने पर लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. सरकारी आंकड़े के मुताबिक पटना जिले में 40 हजार लोगों के पास लाइसेंसी आर्म्स है, लेकिन करीब 30 हजार आर्म्सधारी सत्यापन ही नहीं कराते हैं.
ऐसे में ये आर्म्स प्रशासन की रडार से बाहर होते हैं और उनकी जानकारी जिला प्रशासन को नहीं होती है. अब इन लाइसेंसधारियों के घर के पते पर नोटिस भेजा जायेगा. जो लोग नोटिस का जवाब नहीं देंगे उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा.
नये लाइसेंस के लिए हर माह 50 से अधिक आवेदन : हाल के दिनों में नये लाइसेंस को लेकर हर माह 50 से अधिक आवेदन आते हैं, लेकिन जब आवेदक की जरूरत को देखा जाता है, तो 10 आवेदन को ही स्वीकृति मिल पाती है. लाइसेंस देने के दौरान आवेदकों की जरूरत की समीक्षा होती है, जिसमें कई प्रावधान को देखते हुए आवेदक को लाइसेंस दिया जाता है.
लाइसेंसधारियों का तैयार होगा डाटाबेस : लाइसेंसधारियों का डाटाबेस तैयार किया जायेगा, जिसके बाद उनको हर साल लाइसेंस नवीनीकरण के लिए जिला प्रशासन के पास आना होगा. डाटाबेस में आवेदक का हर ब्योरा तैयार रहेगा. इसमें इस बात की भी जिक्र होगा कि इनको किस कारण से लाइसेंस दिया गया है. इससे जिला प्रशासन जब चाहेगी, लाइसेंसधारियों का पूरा ब्योरा निकाल पायेगी.
रद्द होंगे लाइसेंस
आर्म्स लाइसेंस देने में काफी गंभीरता रहती है, लेकिन समीक्षा के दौरान यह बात आयी है कि बहुत से लाइसेंस लेने के बाद कभी सत्यापन के लिए जिला प्रशासन के पास नहीं आते हैं. ऐसे लोगों को नोटिस भेजा जायेगा. अगर समय पर आये, तो ठीक है, वरना उनके लाइसेंस को रद्द करने की प्रक्रिया की जायेगी
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें