Advertisement
चाकू से नहीं, आरी से रेत कर की गयी हत्या
बैंक पीओ हत्याकांड : अब तक नहीं पकड़ा गया हत्या में शामिल पति बेतिया और सुगौली में लगातार छापेमारी कर रही पुलिस टीम पटना : बैंक पीओ चारूलता की हत्या का आरोपित पति मृत्युंजय देव अब भी फरार है. साथ ही अन्य आरोपित भी नहीं पकड़े गये हैं. हालांकि, पुलिस की टीम बेतिया और सुगौली […]
बैंक पीओ हत्याकांड : अब तक नहीं पकड़ा गया हत्या में शामिल पति
बेतिया और सुगौली में लगातार छापेमारी कर रही पुलिस टीम
पटना : बैंक पीओ चारूलता की हत्या का आरोपित पति मृत्युंजय देव अब भी फरार है. साथ ही अन्य आरोपित भी नहीं पकड़े गये हैं. हालांकि, पुलिस की टीम बेतिया और सुगौली में लगातार छापेमारी कर रही है. मृत्युंजय का पैतृक आवास व अन्य परिजनों का घर इसी इलाके में है.
दूसरी ओर पुलिस को अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है. हालांकि, हत्या की इस घटना को चाकू की जगह आरी से गरदन रेत कर अंजाम दिया गया है.
पुलिस को शक था कि गला रेतने में चाकू का इस्तेमाल किया गया था. लेकिन, उसके घर से खून से सनी आरी के बरामद होने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि हत्या करने में आरी का इस्तेमाल किया गया था.
पूरी योजना के साथ की गयी हत्या : आरी भी बिल्कुल नयी है और संभावना यह भी जतायी जा रही है कि हत्या के उद्देश्य से ही वह खरीदी गयी थी. चारूलता के पैरों में जो रस्सी बंधी थी, वह भी नयी थी. उसे भी खरीद कर लाया गया था.
अभी तक जिस तरह के साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे है, उससे स्पष्ट है कि पूरी योजना के साथ ही चारूलता की हत्या की गयी और फिर कीमती सामान लेकर पति मृत्युंजय देव अपने ढाई साल के बेटे अमृत राज को लेकर चंपत हो गया. एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि पति व अन्य को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement