28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकवाद पर बोलेंगे साझा हल्ला

अंतरराष्ट्रीय गवर्नेंस में भूमिका. ब्रिक्स देशों की प्लानिंग पाॅलिसी मीटिंग में उठे कई मुद्दे ब्रिक्स की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दमदार उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए विमर्श किया गया पटना : विश्व में लगातार बढ़ रहे आतंकवाद के मसले पर ब्रिक्स देशों के समूह ने साझा हल्ला बोला है. ब्रिक्स की प्लानिंग पॉलिसी की बैठक […]

अंतरराष्ट्रीय गवर्नेंस में भूमिका. ब्रिक्स देशों की प्लानिंग पाॅलिसी मीटिंग में उठे कई मुद्दे
ब्रिक्स की अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दमदार उपस्थिति को बेहतर बनाने के लिए विमर्श किया गया
पटना : विश्व में लगातार बढ़ रहे आतंकवाद के मसले पर ब्रिक्स देशों के समूह ने साझा हल्ला बोला है. ब्रिक्स की प्लानिंग पॉलिसी की बैठक में भारत सहित चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील ने आपसी साझेदारी को बेहतर बनाने का संकल्प लिया है.
साथ ही आतंकवाद को खत्म करने की दिशा में एक साथ मिल कर काम करने का प्लान बनाया हैं. भारत ने अपनी कूटनीति के जरिये चीन को साफ तौर पर इशारा दे दिया हैं. चीन के प्रतिनिधि को कहा गया कि वे आतंकवाद को प्रश्रय देनेवाले देश पाकिस्तान की मदद करना बंद करे और उसे स्पष्ट कहे कि आतंकवाद को बढ़ावा देना किसी के भी हित में नहीं है.
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव संतोष झा ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि बैठक में अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय परिस्थितियों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सभी देशों के मुद्दों पर बारी-बारी से बात हुई. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय गवर्नेंस में ब्रिक्स की भूमिका, ब्रिक्स फोरम के वर्तमान में जारी आपसी समझौते पर भी बातें हुई.
पटना में हुई इस बातचीत ने विदेश नीति नियोजन को फिर से परिभाषित करने और ब्रिक्स देशों के बीच मूल्यांकन के लिए एक मौका दे दिया. गुणवत्ता और विचार विमर्श की गुंजाइश के साथ ब्रिक्स ने दुनिया को आवाज दी है कि यह एक ऐसा समूह है, जिसमें न केवल एक साथ पांच प्रमुख विश्व की अर्थव्यवस्था हैं, बल्कि दुनिया की आबादी के 43 फीसदी को भी रि-प्रजेंट करता है.
पटना डायलॉग में ब्रिक्स के अध्यक्ष के रूप में भारत की ओर से पांच दृष्टिकोण बनाये गये हैं, जिससे ब्रिक्स के आपसी सहयोग मजबूत बनेंगे. इसे आइ फोर सी का नाम दिया गया है. जिसे संक्षेप में IIIIC या I4C के जरिये जाना जायेगा. बैठक में ब्राजील के माइकल आर्सलनियन नेटो (ब्राजील नीति नियोजन के उपाध्यक्ष), रूस के ओलेग स्टेपानोव (रूस नीति नियोजन के अध्यक्ष), भारत के संतोष झा (भारतीय नीति नियोजन व अनुसंधान के संयुक्त सचिव), चीन के वाड वेनबिन (चीन नीति नियोजन के कार्यवाहक महानिदेशक) तथा दक्षिण अफ्रीका के डेविड मलकोमसोन (दक्षिण अफ्रीका के क्षेत्रीय संगठनों के मुख्य निदेशक) ने शिरकत की.
पटना. ब्रिक्स पॉलिसी प्लानिंग डायलॉग के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से राजभवन में मुलाकात की. राज्यपाल ने मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल को बिहार की गौरवमय ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत से अवगत कराया. उन्होंने बोधगया, गया, राजगीर, पावापुरी, वैशाली, नालंदा, विक्रमशिला आदि प्रमुख ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की जानकारी देते हुए कहा कि विदेशों से भारत के मधुर संबंध बनाने में बिहार स्थित इन स्थलों का काफी योगदान रहा है.
राज्यपाल ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि छोटे समूहों में विभिन्न राष्ट्र एक-दूसरे की चुनौतियों को बखूबी समझते हुए पारस्परिक सहयोग के जरिये अपनी उन्नति का मार्ग तलाश लेते हैं.
राज्यपाल ने उम्मीद जाहिर की कि ब्राजील, चीन, रूस, दक्षिण अफ्रीका और भारत पारस्परिक सहयोग और मित्रता के जरिये आर्थिक विकास और विश्व बंधुत्व के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेंगे. राज्यपाल ने कहा कि बिहार, जो भारत का ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से एक अत्यंत महत्वपूर्ण एवं जीवंत प्रदेश है, विभिन्न राष्ट्रों के साथ भारत की मित्रता को मजबूती प्रदान करने में काफी सहयोगी सिद्ध होता है. प्रतिनिधिमंडल ने बिहार में संपन्न ब्रिक्स पॉलिसी प्लानिंग डायलॉग के आयोजन की सफलता पर संतोष व्यक्त किया और बिहार प्रदेश के विकास में सहयोग की बात कहीं. मुलाकात के दौरान राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ इएलएसएन बाला प्रसाद भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें