28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 दिनों में खाका तैयार, चार सालों में स्मार्ट बनेगा पटना

कवायद. आर्की टेक्नो कंसलटेंट तैयार करेगी स्मार्ट सिटी का प्लान, तीन बार में फाइनल होगी प्रोजेक्ट, बन रहा ब्लू प्रिंट पटना : नगर निगम ने पटना को स्मार्ट सिटी की राह में अपना पहला कदम चल दिया है. सोमवार को निगम ने स्मार्ट सिटी बनने की पूरी प्लानिंग तैयार करनेवाली कंपनी से एग्रीमेंट कर लिया. […]

कवायद. आर्की टेक्नो कंसलटेंट तैयार करेगी स्मार्ट सिटी का प्लान, तीन बार में फाइनल होगी प्रोजेक्ट, बन रहा ब्लू प्रिंट
पटना : नगर निगम ने पटना को स्मार्ट सिटी की राह में अपना पहला कदम चल दिया है. सोमवार को निगम ने स्मार्ट सिटी बनने की पूरी प्लानिंग तैयार करनेवाली कंपनी से एग्रीमेंट कर लिया. कंपनी चार वर्षों में पटना कैसे स्मार्ट और बेहतर बुनियादी जरूरतों को पूरा करनेवाला शहर बनेगा इसका ब्लू प्रिंट तैयार करेगी. ओड़िशा की आर्की टेक्नो कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड को इसकी जिम्मेवारी मिली है. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह और कंपनी प्रतिनिधि ने इस पर करार कर दिया है. कंपनी को पूरी रिपोर्ट 100 दिनों में देनी होगी.
इसके पहले कंपनी ने इंफाल की प्रोजेक्ट तैयार की थी, जो स्मार्ट सिटी के परीक्षण के दौरान पहले ही राउंड में सेलेक्ट हो गयी. चयन होने के बाद पटना को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए केंद्र से नगर विकास विभाग को 500 करोड़ मिलेंगे. केंद्र प्रत्येक वर्ष 100-100 करोड़ देगा. वहीं स्मार्ट सिटी ड्राफ्ट बनाने के लिए कंपनी को 28 लाख रुपये दिये जायेंगे, जो प्रेजेंटेशन के बाद निगम को मिल जायेगा. हालांकि निगम जो स्मार्ट सिटी का प्लान बना रही है, वह पांच से छह हजार करोड़ का होगा.
नगर निगम को स्मार्ट सिटी बननेवाले प्रेजेंटेशन को तीन राउंड में तैयार किया जायेगा. कंपनी पहली बार सिटी काॅन्सेप्ट प्लान बनायेगी. इसमें इन बातों को रखा जायेगा कि शहर को स्मार्ट और बेहतर सुविधा देने वाले शहर बनाने में किन बातों पर काम करने की जरूरत है और शहर को किन-किन मुद्दों पर काम करना है.
इसके बाद दूसरे चरण में पूरे काॅन्सेप्ट का ड्राफ्ट तैयार होगा. इसके बाद काॅन्सेप्ट पर पब्लिक कैंपेन चला कर आम लोगों से राय ली जायेगी. फिर आम लोगों की जरूरी सलाह को जोड़ते हुए कंपनी तीसरी बार में फाइनल प्रपोजल तैयार करेगी. इसमें नगर निगम ने पूरी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कंपनी को 100 दिन का समय दिया है.
चार वर्षों में कैसे बनेगा शहर स्मार्ट
कंपनी को 2017 से 2020 तक शहर को कैसे स्मार्ट बनाया जाये, इस विषय काम करना होगा. कंपनी शहर में इ-गवर्नेंस की सुविधा कैसे बेहतर बने, पब्लिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को किस तरह सुनियोजित किया जाये.
शहर में ठोस कचरा प्रबंधन पर बेहतर काम कैसे हो, शहर में सीवरेज और ड्रेनेज की व्यवस्था को किस तरह ठीक किया जाये. कंपनी को इन सबकी पूरी रूप रेखा तैयार करने की जिम्मेवारी मिली है. इसके अलावा कंपनी निगम के बाहर ट्रांसपोर्ट और ट्रैफिक की व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्लान भी तैयार करना होगा. कंपनी स्मार्ट मोबिलिटी, पर्यटन और हैरिटेज पर भी काम करेगी. कंपनी को अपना पूरा ड्राफ्ट अगले चार वर्षों में शहर कैसे बेहतर बने , इस पर ध्यान में रख कर तैयार करने को कहा गया है.
निगम में बना सेल : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने कहा कि सोमवार को कंपनी से निगम का एग्रीमेंट हो गया है. इस पूरे ड्राफ्ट को 100 दिनों में पूरा करने की जिम्मेवारी मिली है. इसके अलावा निगम मुख्यालय में भी स्मार्ट सिटी का सेल बनाया गया है. निगम के पदाधिकारी को इसका प्रभार दिया गया है. हमारी कोशिश है कि एक बेहतर ब्लू प्रिंट तैयार किया जाये, ताकि पटना नगर निगम पहले राउंड में स्मार्ट सिटी में सेलेक्ट हो जाये.
स्मार्ट सिटी बना रहे हैं कि फ्लाइ ओवर : मेयर
मेयर अफजल इमाम ने कहा कि केंद्र स्मार्ट सिटी के नाम पर बस लोगों को बेवकूफ बना रहा है. यहां 500 करोड़ में फ्लाइ ओवर या कोई पुल बनता है, लेकिन सरकार स्मार्ट बनाने के लिए 500 करोड़ पांच सालों में दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें