Advertisement
पहाड़ बना संतोषा का मलबा कब तक हटेगा पता नहीं
पटना : संतोषा अपार्टमेंट में तोड़े गये अवैध निर्माण का मलबा नगर निगम के लिये पहाड़ बना हुआ है. 19 जुलाई को निगम ने अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी. दो दिनों तक तोड़ने का काम चला, लेकिन सात दिनोें बाद भी नगर निगम अब तक तोड़े गये अवैध निर्माण के मलबे को […]
पटना : संतोषा अपार्टमेंट में तोड़े गये अवैध निर्माण का मलबा नगर निगम के लिये पहाड़ बना हुआ है. 19 जुलाई को निगम ने अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई शुरू की थी. दो दिनों तक तोड़ने का काम चला, लेकिन सात दिनोें बाद भी नगर निगम अब तक तोड़े गये अवैध निर्माण के मलबे को नहीं हटा सकी है. मलबा को लेकर हटाने और बार-बार मजदूरों को आने-जाने से संतोषा में रहने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.
वहीं निगम ने तोड़ने के बाद मलबा हटाने की जिम्मेवारी निगम अभियंता सतेंद्र कुमार सिंह को दी है, लेकिन मलबा कब तक हटेगा, इस बात की जानकारी उन्हें भी नहीं है. उन्होंने कहा कि निगम कब तक मलबा हटा लेगा, ये कहा नहीं जा सकता है. हालांकि नगर निगम ने इसके लिये पर्याप्त संख्या में मजदूरों को लगा दिया है.
27 के बाद तय होगा, कैसे टूटेगा अगले फेज में अवैध निर्माण : निगम के नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि मलबा हटाने में अभी चार से पांच दिन का समय लगेगा. निगम अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट भेज सुप्रीम कोर्ट में भेज चुकी है.
अब तक निगम को आगे की कार्रवाई का निर्देश नहीं मिला है. निगम ने निर्माण तोड़ने के लिये निविदा निकाली है. जो 27 जुलाई को ओपन किया जायेगा. तब तक कोर्ट का आदेश भी लिया जायेगा. फिर निगम कैसे आगे की कार्रवाई पूरी करेगी, पूरी यह स्पष्ट हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement