22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव से गूंजते रहे शिवालय

आस्था. सावन की पहली सोमवारी पर शहर के मंदिरों में पूजा-अर्चना के िलए उमड़ी भक्तों की भीड़ पटना : सावन की पहली सोमवारी परबड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुषों ने सुबह से ही पटना के विभिन्न मंदिरों में भगवान भोले के जयकारे के साथ जलाभिषेक किया. सोमवार की सुबह से ही शिव मंदिर बोरिंग […]

आस्था. सावन की पहली सोमवारी पर शहर के मंदिरों में पूजा-अर्चना के िलए उमड़ी भक्तों की भीड़
पटना : सावन की पहली सोमवारी परबड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और पुरुषों ने सुबह से ही पटना के विभिन्न मंदिरों में भगवान भोले के जयकारे के साथ जलाभिषेक किया. सोमवार की सुबह से ही शिव मंदिर बोरिंग रोड, ठाकुरबाड़ी मंदिर राजापुर पुल, शिव मंदिर खाजपुरा, जलेश्वर महादेव मंदिर, कंकड़बाग, पंच मंदिर कंकड़बाग, महावीर मंदिर सहित सभी छोटे बड़े मंदिरों में बेल पत्र और गंगा जल भगवान शिव पर चढ़ाये गये.
भगवान भोलेनाथ की पूजा दूध, दही, घी, शक्कर, गंगाजल, बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूब, श्रीफल आदि से करने के बाद भक्तों ने भगवान शंकर से मनोकामनाएं उनकी सवारी नंदी के जरिये मांगी. सावन का आगमन प्रतिपदा तिथि और उत्तर आषाढ़ नक्षत्र में होने के कारण वर्षों बाद शुभ संयोग बना है, जिसमें रोजगार, आय, ज्ञान और कृषि क्षेत्र में वृद्धि जैसी बातें छुपी हुई है. इसके अलावा बीमारियों से छुटकारा दिलाने और कई ग्रह परिवर्तन के कारण नक्षत्रों का शुभ संयोग और खास हो गया.
मंदिरों में हुआ रुद्राभिषेक
इस मौके पर कई शिव मंदिरों में रूद्राभिषेक भी किया गया. जंकशन के पास स्थित महावीर मंदिर में45 रुद्राभिषेक कराया गया. वहीं जलेश्वर महादेव मंदिर कंकड़बाग में भी रुद्राभिषेक के साथ अन्य मंदिरों में भी विशेष पूजा संपन्न हुई. सुबहसे ही मंदिरों के आसपास भीड़ लगीथी जिसे नियंत्रित करने के लिए
प्रशासन की ओर से पुलिस बल भी मौजूद थे इसके अतिरिक्त मंदिर
प्रबंधनों ने भी अपनी ओर से सुरक्षा व्यवस्था की थी. जलेश्वर मंदिर के सचिव अजय यादव और वरीय सदस्य डॉ ब्रजभूषण शर्मा ने बताया कि चारों सोमवार बहुत ही खास होने के कारण भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. पहली सोमवारी को काफी अच्छी भीड़ थी जिन्होंने पूरे संयम के साथ जलार्पण किया. आमलोग रुद्राभिषेक के लिए मंदिर में संपर्क कर सकते हैं. सोमवार के अतिरिक्त अन्य दिनों में अभिषेक कराया जायेगा.
बिहटा में सावन की पहली सोमवारी को प्रख्यात शिव मंदिर बाबा बिहटेश्वर नाथ में जलाभिषेक को अहले सुबह से महिला-पुरुष भक्तों की भीड़ उमड़ी रही. सुबह करीब चार बजे मंदिर की पुजारी यमुना दास के द्वारा मंदिर का पट खोला गया.
भक्तों ने गंगा का जल लोटा में लेकर भांग, धतूरा-बेलपत्र व फूल आदि को डाल बाबा पर जलाभिषेक किया. वहीं, दनियावां के तोप,सरथुआ कंचनपुर, एरई, मसनदपुर, पिरबढ़ौना, फरीदपुर, तरौरा, सलालपुर आदि गांवों के शिवालयों में सोमवार की अहले सुबह से देर शाम तक भक्तों की भीड़ जुटी रही. बिक्रमके खोरैठा, दनाड़ा, पतूत, अराप, दतियाना आदि शिवालयों में सोमवारी को लेकर अहले सुबह से बम-बम भोले की आवाज से गूंज उठा. दानापुर में भी सावन की प्रथम सोमवारी को शिवालयांे में अहले सुबह से पूजा-अर्चना करने के लिए भक्तों की भीड उमड पडी़ हर-हर महादेव से पूरा नगर गुंजती रही़ जलाभिषेक के लिए शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा़ वही शिवालयों को आकर्षक ढंग से विद्युत की सजावट किया गया़
बाढ़ के उमानाथ मंदिर में करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. रविवार की देर रात को मंदिर परिसर की सफाई कर उसे सजाया गया. सुबह पट खुलते ही गंगा स्नान करने के बाद पूजा के लिए दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पूरा मंदिर परिसर बाबा भोलेनाथ के जयघोश से गूंजायमान हो उठा.
पटना सिटी में भी भक्तों का सैलाब जलाभिषेक व दर्शन पूजन को शिवालय में उमड़ पड़ी. शिव उपासना के पवित्र महीना सावन में पहली सोमवार को भक्तों की भीड़ शिवालय में जलाभिषेक के लिए दोपहर तक उमड़ी थी. जलाभिषेक व दर्शन पूजन का अनुष्ठान मंदिरों के कपाट खुलने के साथ ही आरंभ हो गया था. भक्तों की भीड़ उमड़ रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें