Advertisement
मुख्यमंत्री ने की बाढ़ के हालात की समीक्षा, राहत कार्य तेज करने का दिया निर्देश
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित कक्ष में उत्तर बिहार की नदियों में बाढ़ की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने नदियों के वर्तमान जलस्तर, बाढ़ के पानी के फैलाव और तटबंधों की सुरक्षा की अधिकारियों से जानकारी ली. बैठक में सैटेलाइट से प्राप्त चित्र और नदियों के नक्शे के आधार पर […]
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिवालय स्थित कक्ष में उत्तर बिहार की नदियों में बाढ़ की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने नदियों के वर्तमान जलस्तर, बाढ़ के पानी के फैलाव और तटबंधों की सुरक्षा की अधिकारियों से जानकारी ली. बैठक में सैटेलाइट से प्राप्त चित्र और नदियों के नक्शे के आधार पर भी मुख्यमंत्री द्वारा स्थिति की समीक्षा की गयी.
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बाढ़ पीड़ितों को हरसंभव मदद का निर्देश दिया. उन्होंने नाव का परिचालन, कैंप में लोगों को मदद करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रधान सचिव आपदा प्रबंधन, प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग के वरीय अभियंताओं को सीमांचल और कोसी क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर वर्तमान स्थिति का जायजा लेने का निर्देश दिया.
बैठक में जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, सीएम के सचिव अतीश चंद्रा सहित विभाग के वरीय अभियंता मौजूद थे.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा ने हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़का जायजा लिया. अधिकारियों ने सीमांचल और कोसी क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया.
आज लखनऊ में छत्रपति शाहू की जयंती, जायेंगे नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ के बिजली पासी किला में छत्रपति साहू जी महाराज की जयंती समारोह में शामिल होंगे. बसपा के पूर्व नेता आरके. चौधरी की ओर से जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है. छत्रपति जी महाराज को सामाजिक परिवर्तन का महानायक भी कहा जाता है. उन्होंने आरक्षण की शुरुआत की थी. समारोह में बसपा समेत अन्य दलों के विक्षुब्ध नेताओं के भी शामिल होने की उम्मीद है.
यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर इसमें आरक्षण, शराबबंदी समेत अन्य मामलों के भी उठने की भी उम्मीद है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बसपा सुप्रीमो मायावती और भाजपा नेता दयाशंकर प्रकरण के बाद पहली बार यूपी जा रहे हैं. नीतीश कुमार यूपी विस चुनाव में जदयू को मजबूत करने के लिए लगातार प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन कर रहे हैं. अब तक बनारस, मिर्जापुर व इलाहाबाद में प्रमंडलवार कार्यकर्ता सम्मेलन कर चुके हैं. छह अगस्त को कानपुर के घाटनपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर पार्टी के नेता व कार्यकर्ता कैंप कर रहे हैं.
जदयू सांसद आरसीपी सिंह ने पिछले दिनों सम्मेलन की तैयारी को लेकर कानपुर व घाटनपुर में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उधर, करगहर के विधायक वशिष्ठ सिंह, पूर्व विधायक प्रमोद समेत जदयू के प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन की तैयारी के लिए कानपुर पहुंच गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement