22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा: परसा बाजार के कुरथौल की घटना, आगजनी, तोड़फोड़ और सड़क जाम, ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचला, मौत

फुलवारीशरीफ : रविवार की सुबह परसा बाजार के कुरथौल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. इसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त खपरैलचक निवासी स्व केशव लाल प्रसाद के पुत्र कीटनाशक दवा दुकानदार संतोष यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई. हादसे की जानकारी […]

फुलवारीशरीफ : रविवार की सुबह परसा बाजार के कुरथौल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया. इसमें उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की शिनाख्त खपरैलचक निवासी स्व केशव लाल प्रसाद के पुत्र कीटनाशक दवा दुकानदार संतोष यादव (35 वर्ष) के रूप में हुई.

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं युवक की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने शव को सड़क पर पांच घंटे तक रख जम कर हंगामा किया. इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने खपरैलचक से लेकर परसा और कुरथौल तक में चार-पांच स्थानों पर आगजनी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान पहुंची परसा बाजार पुलिस और पुनपुन थाने की पुलिस टीम पर उग्र लोगों ने पथराव कर खदेड़ दिया.

पथराव में पुनपुन थानेदार सुभाष प्रसाद का सिर फट गया, जबकि जीप चालक मनोज कुमार समेत प्रभारी थानेदार कुंदन कुमार भी जख्मी हो गये. गुस्साये लोगों ने पथराव कर परसा बाजार थाने की पुलिस जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं लगभग पांच घंटे सड़क जाम के होने से वाहनों की लंबी कतार लगी रही. मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग पर उग्र ग्रामीण अड़ गये और किसी हालत में सड़क से हटने को तैयार नहीं हो रहे थे.

मौके पर वज्र वाहन के साथ सिटी एसपी , मसौढ़ी के डीएसपी समेत फुलवारीशरीफ, बेऊर, जक्कनपुर, रामकृष्णा नगर आदि थानों की पुलिस पहुंची तब जाकर उग्र लोगों को शांत कराया गया. बीडीओ ने तत्काल मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. पुलिस पर हमला करने वाले सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ परसा बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें