हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं युवक की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने शव को सड़क पर पांच घंटे तक रख जम कर हंगामा किया. इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने खपरैलचक से लेकर परसा और कुरथौल तक में चार-पांच स्थानों पर आगजनी करते हुए उग्र प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और डीएम को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान पहुंची परसा बाजार पुलिस और पुनपुन थाने की पुलिस टीम पर उग्र लोगों ने पथराव कर खदेड़ दिया.
मौके पर वज्र वाहन के साथ सिटी एसपी , मसौढ़ी के डीएसपी समेत फुलवारीशरीफ, बेऊर, जक्कनपुर, रामकृष्णा नगर आदि थानों की पुलिस पहुंची तब जाकर उग्र लोगों को शांत कराया गया. बीडीओ ने तत्काल मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. पुलिस पर हमला करने वाले सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ परसा बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.