ये बातें बिहार अभियंत्रण सेवा संघ की अोर से आयोजित इंडियन इंजीनियर्स फेडरेशन इस्ट रिजन की वार्षिक काउंसिल मीटिंग में आये चार राज्यों के अभियंताओं को संबोधित करते हुए सहकारिता मंत्री अालोक कुमार मेहता ने कहीं. उन्होंने कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि आप लोगों की मांग को सरकार व मुख्यमंत्री स्तर पर पहुंचाया जाये. हमें अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिये एकजुट होने की जरूरत हैं.
वहीं, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने भी अभियंताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में न्याय के साथ विकास हो रहा है. सड़क निर्माण से लेकर अन्य निर्माणों को राज्य समय सीमा के अंदर पूरा कर रहा हैं, तो इसमें अभियंताओं की भूमिका सबसे अहम है.
कार्यक्रम में बिहार, झारखंड, ओड़िशा और पश्चिम बंगाल के अभियंताअाें ने अपनी बात रखीं. फेडरेशन के अध्यक्ष इ राजेश्वर मिश्रा ने अभियंता संघ की मांगों को राज्य के विकास की मांग बताते हुए कहा कि फेडरेशन अपने विकास के लिये नहीं, देश और राज्य के विकास के लिये काम करती है. बेसा के उपाध्यक्ष इ अजय कुमार सिन्हा व अध्यक्ष डीपी सिंह ने अभियंताओं और फेडरेशन की तीन प्रमुख मांगों को विस्तृत तरीके से रखा.