Advertisement
23 नामजद व 1200 अज्ञात पर प्राथमिकी, दो गिरफ्तार
अनुसंधान. राजेंद्र नगर टर्मिनल हादसे में कार्रवाई शुरू पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्र नवनीत की मौत के बाद साउथ बिहार एक्सप्रेस में आगजनी व पथराव मामले में राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक सत्येंद्र कुमार सिन्हा के बयान पर पटना जंकशन रेल थाने में 23 नामजद सहित 1200 अज्ञात लोगों छात्रों के खिलाफ […]
अनुसंधान. राजेंद्र नगर टर्मिनल हादसे में कार्रवाई शुरू
पटना : राजेंद्र नगर टर्मिनल पर छात्र नवनीत की मौत के बाद साउथ बिहार एक्सप्रेस में आगजनी व पथराव मामले में राजेंद्र नगर टर्मिनल के स्टेशन प्रबंधक सत्येंद्र कुमार सिन्हा के बयान पर पटना जंकशन रेल थाने में 23 नामजद सहित 1200 अज्ञात लोगों छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दो छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया है. जीआरपी ने सीतामढ़ी जिले के सोनवर्षा थाना क्षेत्र के चक्की गांव के रहनेवाले नरेंद्र कुमार को शुक्रवार की शाम ही बोगी में आग लगाते हुए पकड़ा था. इसके बाद शनिवार को समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बड़डीहा गांव निवासी जितेंद्र कुमार को उसके लॉज से गिरफ्तार किया गया है.
जितेंद्र मृतक छात्र नवनीत कुमार का रूम पार्टनर है और हॉस्पिटल से शव लाकर हंगामा किया था. दोनों के अभिभावकों को गिरफ्तारी की सूचना दे दी गयी है. जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि जिस समय नरेंद्र ने बोगी में आग लगायी, उस समय 12 यात्री सवार थे और उसे यात्रियों की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया. वहीं विभिन्न लॉजों में छापेमारी जारी है. वहीं दोनों छात्रों ने खुद को निर्दोष बताया.
रिफंड किये गये पैसे : उपद्रव से सबसे ज्यादा परेशानी एसी डिब्बे के यात्रियों को हुई. एक तो सफर को बीच में ही ड्रॉप करना पड़ा. कुछ के साथ मारपीट भी हुई. वे घंटों दहशत में रहे. वहीं टिकट के रिफंड में भी काफी प्रॉब्लम हुई. हालांकि शनिवार को सभी यात्रियों के पैसे वापस कर दिये गये.
छह सदस्यीय टीम गठित
पटना. ट्रेन उपद्रव मामले में डीआरएम आरके झा ने छह सदस्यीय जांच टीम गठित की है. टीम में सीनियर डीओएम, सीनियर डीएमइ, सीनियर डीइइजी, सीनियर डीइइओपी, सीनियर डीएसओ और एएससी शामिल हैं. टीम ने शनिवार को राजेंद्र नगर टर्मिनल के प्रबंधक समेत आरपीएफ और जीआरपी के अफसरों से जानकारी ली गयी. टीम ने कोचिंग कॉम्प्लेक्स का भी जायजा लिया.
चार ट्रेनों के टाइम बदले
पटना. उपद्रव की वजह से ट्रेनें जहां तहां स्टेशनों पर रोकी गयी थीं. वहीं चार ट्रेनों रिशिड्यूल कर चलाया गया. इनमें 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी सुबह 6:45 के बदले 8:45 बजे, 12355 अर्चना एक्स सुबह 7:05 बजे के बदले 12:05 बजे, 13226 राजेंद्र नगर-जयनगर इंटरसिटी सुबह 7:20 के बदले 11:30 बजे और 13237 राजेंद्र नगर-कोटा को 11:50 के बदले देर रात एक बजे खोला गया.
छापेमारी जारी
घटना के बाद टर्मिनल से लेकर एनएमसीएच तक पुलिस बल को लगाया गया, ताकि कोई अप्रिय घटना दुबारा नहीं हो. इसको लेकर हम अपने स्तर से भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. घटना में शामिल 25 नामजद के साथ 1200 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है और आरोपिताें को पकड़ने के लिए छापेमारी भी की जा रही है.
– जीतेंद्र मिश्र, रेल एसपी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement