Advertisement
ट्रेन की दो बोगियां फूंकीं
नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास ट्रेन से छात्र के कटने के बाद उपद्रव, ट्रेनों पर पथराव पटना/पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज के सामने शुक्रवार की देर शाम ट्रैक पार करने के दौरान एक छात्र शशि की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. इसके बाद गुस्साये छात्रों ने साउथ बिहार एक्सप्रेस के यात्रियों के […]
नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास ट्रेन से छात्र के कटने के बाद उपद्रव, ट्रेनों पर पथराव
पटना/पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज के सामने शुक्रवार की देर शाम ट्रैक पार करने के दौरान एक छात्र शशि की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. इसके बाद गुस्साये छात्रों ने साउथ बिहार एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ मारपीट कर उन्हें जबरन बाहर निकाल दिया और फिर दो एसी बोगियों (थ्री व फोर) में आग लगा दी और पथराव कर शीशा फोड़ दिये.
पथराव में कई यात्री घायल हो गये. इसके बाद यार्ड में खड़ी कई ट्रेनों को छात्रों ने निशाना बनाया और पथराव कर तोड़फोड़ की. इसके पहले छात्रों ने नालंदा मेडिकल कॉलेज के सामने ट्रैक व ओल्ड बाइपास पर जम कर हंगामा किया. हंगामा इस कदर बढ़ा कि अंत में रेल पुलिस व स्थानीय पुलिस को बल प्रयोग कर खदेड़ना पड़ा.
आक्रोशित छात्र ट्रैक से लेकर सड़क पर हंगामा करते रहे और पुलिस उन सभी को खदेड़ती रही. घटना की जानकारी मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ के साथ अगमकुआं व बहादुरपुर थानाें की पुलिस भी पहुंची और आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, जब छात्र नहीं माने, तो पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा. चार घंटे तक ट्रैक रणक्षेत्र बना रहा और छात्र रुक-रुक कर पुलिस पर भी पथराव व हंगामा करते रहे. राजेंद्रनगर टर्मिनल पर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा.
राजेंद्रनगर से कोचिंग कर लौट रहा था
22 वर्षीय शशि कुमार कैमूर का रहनेवाला था और बाजार समिति स्थित लॉज में रह कर प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करता था. बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम को वह राजेंद्रनगर कोचिंग से ट्रैक पार कर अपने लॉज लौट रहा था, तभी इस्लामपुर से आ रही मगध एक्सप्रेस की चपेट में आ गया.
इससे बाद वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया. सूचना मिलने के बाद रेल पुलिस उसे निजी हॉस्पिटल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसकी जानकारी जब छात्रों को हुई, तो वो उग्र हो गये और शव के साथ ट्रैक को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. छात्रों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी और ट्रैक से लेकर सड़क तक छात्रों का हंगामा बढ़ता चला गया. इस दौरान छात्रों ने राजेंद्रनगर टर्मिनल से खुली साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन को धनुष पुल के पास रोक दिया और तमाम यात्रियों को बाहर निकाल कर दो एसी बोगियों में आग लगा दी और पथराव कर शीशे फोड़ दिये. इसके बाद यार्ड में लगी अन्य ट्रेनों को भी निशाना बनाया.
हालांकि, बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे छात्रों को खदेड़ा व शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फायरब्रिगेड की गाड़ी ने किसी तरह से आग पर काबू पाया. देर रात तक शशि के परिजन नहीं आ पाये थे. शव को सुरक्षित रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement