19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क जाम, हंगामा

आक्रोश. लापता व्यवसायी की बरामदगी की मांग मसाला व्यवसायी प्रभात जायसवाल का पुत्र वसंत कुमार जायसवाल उर्फ रॉकी छह दिनों पहले सीतामढ़ी के बैरगनियां में तगादा के लिए गया था. वहां से वह लापता है़ उसकी बरामदगी की मांग को लेकर व्यापारियों ने अशोक राजपथ पर प्रदर्शन किया. पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के […]

आक्रोश. लापता व्यवसायी की बरामदगी की मांग

मसाला व्यवसायी प्रभात जायसवाल का पुत्र वसंत कुमार जायसवाल उर्फ रॉकी छह दिनों पहले सीतामढ़ी के बैरगनियां में तगादा के लिए गया था. वहां से वह लापता है़ उसकी बरामदगी की मांग को लेकर व्यापारियों ने अशोक राजपथ पर प्रदर्शन किया.

पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के हल्दी पट्टी निवासी मसाला व्यवसायी प्रभात जायसवाल के पुत्र वसंत कुमार जायसवाल उर्फ रॉकी की तलाश हो, इसी मांग को लेकर बुधवार को परिजनों व व्यापारियों का आक्रोश सड़क पर दिखा. अागजनी कर आक्रोशित लोगों ने मारुफगंज मोड़ के समीप अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा मचाया. हंगामे पर उतरे व्यापारियों का कहना था कि घटना के सात दिनों के बाद भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है और मामलेे में टालमटोल की नीति अपना रही है.

सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची मालसलामी थाने की पुलिस से भी कहासुनी हुई. सड़क पर उतरे व्यापारियों को जब पुलिस ने आश्वस्त किया कि सीतामढ़ी के बैरगनियां में मामला दर्ज कर लिया गया है. यहां से पुलिस टीम भी मामले में तफतीश को जायेगी, इसके बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. सुबह लगभग साढ़े दस बजे के आसपास में मंडी के व्यापारियों, परिजनों व मुहल्ले के लोग मारुफगंज मोड़ पर पहुंचे और अागजनी कर सड़क जाम कर दिया.

सड़क पर उतरे लोग पुलिस प्रशासन के रवैये पर आक्रोश जताते हुए लापता युवा व्यवसायी को खोजने की मांग कर रहे थे. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा कर थाने लाया गया. जहां वरीय पुलिस अधीक्षक से बात करायी गयी. इसके बाद लोग शांत हुए.

हालांकि, सड़क जाम व हंगामे की खबर पाकर मौके पर चौक थाने की पुलिस भी पहुंची थी. इधर, सड़क जाम की वजह से मालसलामी से लेकर चौक के बीच चलने वाले ऑटो व अन्य वाहनों का परिचालन बाधित हो गया था.

क्या है मामला

मसाला व्यवसायी का पुत्र वसंत कुमार जायसवाल उर्फ रॉकी छह दिनों पहले सीतामढ़ी के बैरगनियां में तगादा के लिए गया था. वहां एक होटल में खाना खाने के बाद परिजनों से बातचीत की थी. इसके बाद से उसका कोई अता-पता नहीं है.वसंत जायसवाल की बरामदगी को ले मारुफगंज किनारा मंडी बंद होगी, तो पटना सिटी व्यापार मंडल भी इसका समर्थन करेगा. मंडल के अध्यक्ष प्रदीप सिंह यादव व महासचिव अवधेश कुमार सिन्हा ने घटना पर आक्रोश जताया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें